Thursday, December 26, 2024
Latest:
International

तस्वीरों में सीरिया विद्रोह:राष्ट्रपति भवन से घुसे प्रदर्शनकारी, सोफा-कुर्सी की लूट; बशर के पिता का स्टैच्यू रौंदा

Share News

सीरिया में पिछले 11 दिन से गृह युद्ध जारी है। राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। PM मोहम्मद गाजी अल जलाली ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया है। राष्ट्रपति के भागते ही लोगों की भीड़ राष्ट्रपति भवन में घुस गई और सामान लूट कर ले गई। बशर अल असर का परिवार 50 साल से ज्यादा वक्त से सीरिया की सत्ता पर काबिज था। बशर के पिता हाफिज अल-असद साल 1971 में सीरिया के राष्ट्रपति बने थे और अगले 29 सालों तक देश के राष्ट्रपति रहे। उनकी मौत के बाद बशर ने साल 2000 में सीरिया की कमान संभाली थी। तस्वीरों में देखिए 27 नवबंर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक चला सीरियाई गृह युद्ध… अलेप्पो शहर पर हमले से विद्रोह की शुरुआत अलेप्पो की सरकारी इमारत आग के हवाले अलेप्पो के बाद हमा पर विद्रोहियों का कब्जा दारा पर कब्जे के बाद दो तरफ से घिरा दमिश्क होम्स पर कब्जा नहीं रोक पाई सीरियाई सेना मैप से समझिए विद्रोहियों ने कैसे जीता दमिश्क चारों प्रमुख शहरों पर कब्जे के बाद दश्मिक की तरफ बढ़े विद्रोही विद्रोहियों के सामने सीरियाई सैनिकों ने हथियार डाले दमिश्क में सैन्य अदालत आग के हवाले राष्ट्रपति भवन से सोफा-कुर्सी की लूट असद परिवार की निशानियों पर हमला जीत के जोश में सुल्तान पाशा के स्टैच्यू पर चढ़े विद्रोही ईरान की सुर्खियों में असद का तख्तापलट राजधानी दमिश्क की सड़कों पर जश्न का माहौल ———————————————- सीरिया से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें सीरियाई राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, देश छोड़कर भागे:सेना बोली- उनकी सत्ता खत्म, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा; टैंकों पर चढ़कर जश्न मना रहे विद्रोही सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग चुके हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है। सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी। यह खबर भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *