खेतों का काल…शरीर के लिए रामबाण, आयुर्वेद में संजीवनी समान है ये घास
उत्तराखंड के हल्द्वानी में पाए जाने वाला पुनर्नवा का पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. पुनर्नवा कई औषधीय गुणों वाला एक देसी पौधा है, जो त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में कारगार साबित होता है. काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य वरिष्ठ आयुर्वेद डॉक्टर विनय खुल्लर ने Local18 को बताया कि पुनर्नवा की जड़ों या पत्तियों का उपयोग त्वचा संबंधित समस्याओं के लिए भी किया जाता है. (रिपोर्टः दीक्षा / हल्द्वानी)