मारुति की कारें नए साल से 4% तक महंगी होगीं:हुंडई इंडिया, मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया
हुंडई मोटर इंडिया के बाद भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी ने भी अगले महीने से कार की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। यह बढ़ोतरी कंपनी के लाइअप के सभी मॉडल्स पर 4% तक होंगी। बढ़े हुए रेट्स 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे। सुजुकी ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। एक दिन पहले गुरुवार (5 दिसंबर) को हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी नए साल से अपने सभी मॉडल्स की कीमतें 25,000 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया था। मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी की कारें भी होंगी महंगी दोनों भारतीय कंपनियों के अलावा, भारत में बिजनेस करने वाली मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी ने भी नए साल से प्राइस हाइक की घोषणा की है। कीमतें बढ़ाने के पीछे सभी कंपनियों ने एक जैसा ही कारण दिया है। कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते ऐसा फैसला लिया है। भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है मारुति सुजुकी मार्केट शेयर के हिसाब से मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी है। भारतीय बाजार में इसकी 40% हिस्सेदारी है। नवंबर 2024 में कंपनी ने 1.44 लाख कारें बेची। सालाना आधार पर इसमें 7.46% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1.34 लाख कारें डोमेस्टिक मार्केट में सेल की थी। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में SUV सहित ब्रेजा, फ्रॉक, ग्रैंड विटारा की सेल में करीब 17% की एनुअल ग्रोथ हुई है।