शालिनी पासी की बिग बॉस 18 में होगी एंट्री:फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से मिली पहचान, ओरी जैसे रोल में नजर आएंगी एक्ट्रेस
बिग बॉस 18 में शालिनी पासी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने जा रही हैं। वह इस हफ्ते बुधवार और गुरुवार को शूट करेंगी। एक्ट्रेस ‘फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से सुर्खियों में आईं हैं। फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से मिली पहचान शालिनी पासी को ‘फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शो से काफी पहचान मिली है। इस शो ने उन्हें एक नया फेम और ऑडियंस के बीच पॉपुलैरिटी दिलाई है। ऑडियंस अब बिग बॉस में उनके एंट्री को लेकर काफी उत्साहित हैं। ओरी जैसे रोल में नजर आएंगी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिनी का रोल बिग बॉस 18 में पिछले सीजन के ओरी जैसा हो सकता है, जिसने शो में अपने अंदाज और ड्रामा से ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट किया था। शालिनी का किरदार और भी इंट्रिगिंग हो सकता है। रियलिटी शो का अनुभव शालिनी पासी को रियलटी शो फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का अनुभव है। ऐसा माना जा रहा है कि उनका ये अनुभव इस बार बिग बॉस में उन्हें कॉन्फिडेंस और रणनीति से गेम खेलने में मदद करेगा। वह इस शो में अपनी पहचान और प्रभाव बनाने का पूरा प्रयास करेंगी। बिग बॉस में होंगे नए ट्विस्ट और ड्रामा शालिनी की एंट्री के बाद बिग बॉस में नए ट्विस्ट और ड्रामा का माहौल बन सकता है। उनके आने से शो में कुछ नया देखने को मिल सकता है, जो ऑडियंस को शो से जोड़े रखेगा। सूत्रों का मानना है कि बिग बॉस में उनकी एंट्री उनके करियर में एक नया मोड़ ला सकती है। वह अपनी पहचान बनाने के लिए इस मंच का पूरी तरह से फायदा उठाएंगी। इस सीजन में पहले भी हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस में सबसे पहले दिग्विजय राठी और कशिश कपूर की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। उसके बाद एडिन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा भी शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुईं। इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेटेड? इस हफ्ते करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर और चुम दरांग शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।