Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Entertainment

पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में कई फिल्मों को पछाड़ा:24 घंटे में बिकी 3 लाख से ज्यादा टिकट, हिंदी वर्जन में KGF चैप्टर 2 से आगे

Share News

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा की सीक्वल फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर की रात 12 बजे शुरू हुई। एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा 2: द रूल’ तेजी से कमाई कर रही है। फिल्म की प्री-सेल्स ने पठान, गदर-2 और जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। एडवांस बुकिंग में फिल्म पठान को पछाड़ा सैकनिल्क के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटे में ‘पुष्पा 2 के 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए हैं। जिससे फिल्म ने अब तक भारत में 10 करोड़ रुपए का एडवांस कलेक्शन किया है। वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा करीब 12 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने प्री-सेल्स में शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ दिया है। जनवरी 2023 में पहले दिन फिल्म पठान के 2 लाख से कम टिकट बिके थे। पुष्पा- 2 से पहले फिल्म पठान एडवांस बुकिंग में सबसे आगे थी। हिंदी-डब वर्जन में KGF चैप्टर 2 से आगे हिंदी-डब वर्जन में भी पुष्पा 2, KGF- 2 से आगे निकल गई है। KGF- 2 ने 2022 में पहले दिन हिंदी-डब वर्जन में 1.25 लाख टिकट की बिक्री की थी। वहीं, पुष्पा 2 के 1 दिसंबर को दोपहर तक हिंदी में 1.8 लाख टिकट बिक गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन हिंदी में 5.5 करोड़ और तेलुगु में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। क्या पुष्पा 2, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को हरा पाएगी? पहले दिन की एडवांस बुकिंग में दो पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर्स KGF- 2 और बाहुबली- 2 सबसे आगे हैं। कोविड के बाद KGF चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा है। यश स्टारर इस फिल्म ने सभी भाषाओं में पहले दिन प्री-सेल में 80 करोड़ रुपए कमाए थे। कमाई के मामले में KGF चैप्टर 2 राजामौली की बाहुबली 2 से पीछे है, जिसने 2017 में एडवांस बुकिंग में 90 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, ट्रेड के जानकारों का मानना ​​है कि पुष्पा 2 कमाई के मामले में इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है। एडवांस बुकिंग शुरू होते ही थिएटर हाउसफुल पहले दिन की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही थिएटर हाउसफुल होने लगे। ट्रेड के जानकारों का कहना है कि अगर इसी स्पीड से फिल्म के टिकट बिकते रहे तो यह पठान, जवान और गदर 2 जैसी फिल्मों को जल्द ही पीछे छोड़ देगी। पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा-2 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, पुष्पाराज के किरदार में दिखेंगे। वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के अवतार में नजर आएंगी। ‘पुष्‍पा’ ने फर्स्‍ट वीकेंड में हिंदी में कमाए थे 12.68 करोड़ ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ का बजट 400-500 करोड़ रुपये के बीच है। साल 2021 में रिलीज ‘पुष्पा: द राइज’ ने हिंदी में पहले तीन दिनों में 12.68 करोड़ की शानदार कमाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *