Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो बहनों समेत चार बच्चियों की मौत; भरभरा कर गिरा मिट्टी का टीला, एक गंभीर
Share News
Buxar News: मिट्टी का टीला बहुत पुराना था। लागातार मिट्टी खुदाई करने से वह खतरनाक हो गया था। पांच बच्चियां मिट्टी लाने के लिए गई थी। इसी दौरान भरभरा कर टीला गिर गया। इसमें दबने से चार बच्चियों की मौत हो गई।