IFFI 2024: शर्मिला टैगोर ने सोनू निगम के साथ गुनगुनाए रफी साहब के गाने, अचानक इवेंट में पहुंचीं एक्ट्रेस
Share News
इफ्फी 2024 में सिनेमाई आकइन मोहम्मद रफी को सम्मानित किया जा रहा है। इसमें सोनू निगम ने ‘आसमान से आया फरिश्ता’ जैसे गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, इसमें शर्मिला टैगोर ने अचानक पहुंचकर चार चांद लगा दिए।