Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Sports

डोरेमोन देखते थे वैभव सूर्यवंशी:क्रिकेट में जुनून बढ़ा तो कार्टून छोड़ा, पिता ने जमीन बेची; IPL में सबसे युवा करोड़पति बने

Share News

IPL मेगा ऑक्शन में करोड़पति बने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को कार्टून देखने की आदत थी। उनके पिता संजीव ने बताया कि क्रिकेट में जुनून बढ़ा तो वैभव ने डोरेमोन देखना छोड़ दिया। वैभव बिहार में समस्तीपुर जिले के छोटे से गांव मोतीपुर के रहने वाले हैं। ऑक्शन में वैभव को 1.10 करोड़ रुपए की कीमत देकर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। इसी के साथ वह IPL इतिहास के सबसे युवा करोड़पति बने। उनसे पहले प्रयास रे बर्मन 16 साल की उम्र में IPL से करोड़पति बने थे। पिता ने क्रिकेटर बनाने के लिए जमीन बेची
संजीव सूर्यवंशी ने PTI को बताया, ‘वो सिर्फ हमरा बिटवा नहीं, पूरा बिहार का बिटवा है। आपको क्या बताएं, हमने तो अपना जमीन तक बेच दिया। अभी भी हालत पूरा सुधरा नहीं है। मेरे बेटे ने बहुत मेहनत की है। 8 साल की उम्र में वह जिले की अंडर-16 टीम में सिलेक्ट हो गया था। मैं उसे कोचिंग दिलाने के लिए समस्तीपुर ले जाता था। कोचिंग खत्म होने के बाद मैं ही उसे वापस भी लाता था। साढ़े 8 साल की उम्र में BCCI ने उसका बोन (हड्डी) टेस्ट भी कराया। वह भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है और मुझे किसी का डर नहीं है। अगर उसे फिर उम्र टेस्ट में बैठना पड़ा तो उसमें भी वह पास हो जाएगा।’ ट्रायल्स में लगातार 8 छक्के लगाए
वैभव के पिता ने बताया, ‘राजस्थान रॉयल्स ने उसे नागपुर में ट्रायल्स के लिए बुलाया। विक्रम राठौड़ सर (बैटिंग कोच) ने उसे मैच सिचुएशन दी और कहा कि 6 गेंद पर 17 रन बनाने हैं। बिटवा ने 3 छक्का मारा। ट्रायल्स में 8 छक्का और 4 चौवा मारा।’ राजस्थान ने ही आखिर में वैभव को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा। वैभव की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी, लेकिन उसके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई। आखिर में राजस्थान ने उसे खरीद लिया और IPL इतिहास का सबसे युवा करोड़पति बनाया। क्रिकेट के लिए कार्टून छोड़ा
जब पिता से पूछा गया कि कम उम्र में इतना पैसा मिलने का दबाव वैभव किस तरह संभालेगा। तब संजीव ने कहा, ‘उसे बस क्रिकेट खेलना है, और कुछ भी नहीं। कुछ साल पहले उसे डोरेमोन देखने का शौक था, लेकिन अब वह कार्टून देखना छोड़ चुका है।’ दुबई में हैं वैभव
वैभव को इसी साल सितंबर में इंडिया अंडर-19 टीम में मौका मिला था। जहां अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ शतक लगा दिया। वह इंटरनेशनल अंडर-19 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इसके बाद उन्हें अंडर-19 एशिया कप के लिए भी टीम में मौका मिला। यहां 30 नवंबर को टीम इंडिया का मैच पाकिस्तान से होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *