सिर्फ प्यार का सिंबल नहीं है गुलाब, स्किन से लेकर इन समस्याओं में भी आता काम
Tricks and Tips: प्रकृति की बेहद खूबसूरत सौगात रंग-बिरंगे महकते फूल सिर्फ आंखों को ही शीतलता नहीं देते हैं. बल्कि सेहत की दृष्टि से भी लाजवाब होते हैं. ऐसा ही एक फूल गुलाब है, जो अपनी सुदंरता के साथ-साथ अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है. काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय खुल्लर ने बताया कि गुलाब विटामिन से भरपूर होता है.