International

इलॉन मस्क ने भारत में वोट काउंटिंग की तारीफ की:बोले- वहां एक दिन में 64 करोड़ वोट गिने; कैलिफोर्निया में अभी भी गिनती जारी

Share News

टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने भारत के इलेक्टोरल सिस्टम की तारीफ की है। मस्क ने कहा है कि भारत ने एक ही दिन में 64 करोड़ वोट गिनकर चुनाव का फैसला सुना दिया। वहीं अमेरिका के कैलिफोर्निया में अभी भी 5 नवंबर को हुए चुनावों के लिए गिनती जारी है। भारत में 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा समेत 13 राज्यों में विधानसभा उप-चुनावों की गिनती हुई है। मस्क ने भारत की मतगणना की तारीफ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की। इस पोस्ट में सवाल किया गया था कि भारत ने एक दिन में कैसे 64 करोड़ वोट गिने। मस्क ने एक दूसरा पोस्ट शेयर किया जिसमें यूजर ने लिखा था कि भारत ने 640 मिलियन वोट एक दिन में गिन लिए और कैलिफोर्निया 18 दिन से 15 मिलियन वोट गिन रहा है। मस्क ने इसे दुखद बताया। बैलेट पेपर से वोटिंग के चलते कैलिफोर्निया में नहीं आए नतीजे अमेरिका में ज्यादातर वोटिंग बैलेट पेपर या ईमेल बैलेट से होती है। 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में सिर्फ 5% क्षेत्रों में वोटिंग के लिए मशीन का उपयोग किया गया था। ऐसे में यहां काउंटिंग में काफी समय लगता है। कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य है। यहां 3.9 करोड़ लोग रहते हैं। 5 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनावों में 1.6 करोड़ लोगों ने वोट डाले थे। मतदान के दो हफ्ते बाद भी अभी तक लगभग 3 लाख वोटों की गिनती होना बाकी है। अमेरिका में हर साल वोटों की गिनती में हफ्ते लग जाते हैं। मस्क को ट्रम्प ने सरकार में शामिल किया अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रम्प इलॉन मस्क को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने मस्क और रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। DoGE एक नया विभाग है, जो सरकार को बाहर से सलाह देगा। ट्रम्प ने कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये दोनों अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए नौकरशाही को खत्म करने, फिजूलखर्ची में कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का काम करेंगे। ये हमारे ‘सेव अमेरिका’ एजेंडे के लिए जरूरी है। मस्क बोले- नए विभाग से सरकार के 2 ट्रिलियन डॉलर बचेंगे नए विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद मस्क ने कहा था कि वे नए विभाग के जरिए सरकारी खर्च में कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर (168 लाख करोड़) की कटौती कर पाएंगे। हालांकि, कुछ विशेषज्ञ इसे असंभव बता रहे हैं। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मस्क डिफेंस बजट या फिर सोशल सिक्योरिटी जैसे जरूरी प्रोग्राम में कटौती करते हैं, तभी वे ऐसा कर पाएंगे। ट्रम्प ने सितंबर की शुरुआत में DoGE के गठन का प्रस्ताव रखा था। इससे पहले उन्होंने अगस्त में कहा था कि अगर वे राष्ट्रपति बनते हैं तो मस्क को कैबिनेट में पद या फिर अपने प्रशासन में सलाहकार की भूमिका सौंपने पर विचार करेंगे। इसके बाद मस्क ने कहा था कि वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं। मस्क ने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट को ‘अमेरिका का आखिरी मौका’ बताया है। उन्होंने दावा किया कि इसके बिना देश दिवालिया हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि न्यूयॉर्क मेट्रोपोलिटन ने फायर अलार्म के लिए साढ़े 6 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। मस्क ने ये भी आरोप लगाया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज ने ‘ट्रांसजेंडर बंदरों में HIV की रिसर्च करने के लिए’ 4 करोड़ से ज्यादा खर्च कर दिए। यह फिजूलखर्ची है। मस्क ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए DoGE के कामकाज को ऑनलाइन पोस्ट किया जाएगा। जनता के टैक्स के पैसे किन मूर्खतापूर्ण योजनाओं पर खर्च हो रहे हैं, इसकी जानकारी अलग से दी जाएगी। —————————————- इलॉन मस्क से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… मस्क की पूर्व पत्नी को दिवालिया होने का डर:बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट में केस लड़ रहीं, मॉडलिंग से पैरेंटिंग पर सवाल उठे टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क की पूर्व पत्नी और सिंगर ग्रिम्स ने दावा किया है कि वो दिवालिया होने वाली हैं। ग्रिम्स के मुताबिक पैसों की कमी के चलते उन्हें बच्चों की कस्टडी लेने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में उनकी मॉडलिंग की तस्वीरें दिखाकर उनकी पेरेंटिंग पर सवाल उठाए गए हैं। ग्रिम्स उनके तीन बच्चों में से एक से पिछले पांच महीनों से नहीं मिल पाई हैं। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *