नाम पर मत जाइए, पुरुषों के लिए वरदान है सत्यानाशी;बस जान लें सेवन का सही तरीका
Benefits of Satyanashi Plant: क्या आपको पता है कि हमारे घरों के आस-पास एक ऐसा पौधा भी उगता है, जिसे आयुर्वेद ने पुरुषों के लिए वरदान माना है. जानकारों की माने तो, इस पौधे की जड़ों एवं पत्तियों से निकलने वाले रस के सेवन से 60 वर्ष का बुजुर्ग भी किसी जवान युवा जैसी शक्ति महसूस करने लगेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, यदि आप इस पौधे की पत्तियों का चूर्ण बनाकर सुबह शाम सेवन करते हैं, तो महज़ 30 दिनों में शारीरिक कमज़ोरी सहित नपुंसकता जैसी समस्या का भी खात्मा हो सकता है.