Tuesday, March 11, 2025
Latest:
International

बुशरा बीबी बोलीं- सऊदी ने इमरान को सत्ता से हटाया:नंगे पांव मदीना जाने की सजा मिली; कहा- 24 नवंबर का प्रोटेस्ट बंद नहीं होगा

Share News

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सऊदी अरब पर उनके पति के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें सत्ता से बाहर करने का आरोप लगाया है। बुशरा बीबी ने 29 मिनट का वीडियो जारी कर इसका दावा किया है। वीडियो तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। इससे पहले इमरान खान ने अमेरिका पर उन्हें सत्ता से बाहर करने का इल्जाम लगाया था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बुशरा के नए खुलासे से इमरान का जेल से बाहर आना और मुश्किल हो जाएगा। वीडियो संदेश में बुशरा ने पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भी नाम लिया है। बाजवा बोले- आरोपों में कोई सच्चाई नहीं
बुशरा ने कहा कि मई 2021 में इमरान खान ने सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा की थी। इस दौरान इमरान ‘नंगे पांव’ मदीना गए थे। उनके वापस आने के बाद जनरल बाजवा को फोन आने लगे थे। उन्होंने बाजवा से कहा कि ‘ये अपने साथ किस आदमी को उठा लाए हो, हम इस मुल्क में शरियत का निजाम खत्म करना चाहते हैं और तुम शरियत के ठेकेदारों को उठा लाए हो। हमें ये नहीं चाहिए।’ बुशरा ने कहा- इसके बाद से बाजवा ने इमरान खान के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया। बाजवा, इमरान खान को सऊदी एजेंट बुलाने लगे और मेरे खिलाफ दुष्प्रचार करने लगे। बुशरा बीबी ने कहा कि इमरान ने कभी इस मुद्दे को सार्वजनिक नहीं किया लेकिन बाजवा से पूछताछ की जानी चाहिए। उनकी फैमिली ने ही किसी को यह बात बताई थी जो हम तक पहुंची। वहीं, बाजवा ने बुशरा के आरोपों को नकारा है। पाकिस्तान के ARY न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाजवा ने कहा कि बुशरा बीबी के सभी आरोप बेतुके हैं। बुशरा बोलीं- 24 नवंबर की रैली बंद नहीं होगी बुशरा ने कहा कि पाकिस्तान के राजनीतिक माहौल में इमरान खान ‘कीचड़ से निकले कमल के फूल’ की तरह हैं। इमरान खान को बचाने की जरूरत है क्योंकि इन लोगों और खान के बीच अंतर यह है कि वे सत्ता में आना चाहते हैं जबकि खान केवल अल्लाह को खुश करने के लिए सत्ता में आते हैं। इमरान खान इसलिए फंसे हैं क्योंकि वह देश की ‘सच्ची आजादी’ के लिए लड़ रहे हैं। बुशरा ने कहा कि 24 तारीख को होने वाला प्रोटेस्ट बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा- इमरान खान का ये संदेश है कि पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा इसका हिस्सा बने। बुशरा ने 24 नवंबर को सभी से इस्लामाबाद पहुंचने की अपील की है। ये प्रोटेस्ट तभी बंद होगा जब इमरान खान खुद जेल से बाहर आकर जनता से प्रोटेस्ट रोकने की अपील करें। गौरतलब है कि बेलारुस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको 25 नवंबर को पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के खातिर गुरुवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 24 नवंबर को होने वाली PTI की रैली पर रोक लगा दी है। 474 दिन से जेल में बंद है इमरान इमरान अलग-अलग मामलों में 474 दिनों से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना केस में दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बाद में उन्हें 2 और मामलों में दोषी करार दिया गया था। हालांकि इन सभी मामलों में इमरान को बरी किया जा चुका है। 13 जुलाई को फर्जी निकाह मामले में रिहाई के बाद उन्हें तोशाखाना केस-II मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। ———————————– इमरान की पत्नी बुशरा 9 महीने बाद जेल से रिहा:इस्लामाबाद कोर्ट ने जमानत दी, इमरान खान अभी भी जेल में ही रहेंगे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना से जुड़े मामले में 24 अक्टूबर को जमानत मिल गई। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुशरा को 10 लाख रूपए की जमानत पर रिहा किया। बुशरा पिछले 9 महीनों से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद थी। यहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रिहा किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *