Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

अभिषेक बच्चन ने की आराध्या पर बात:कहा- बेटी के साथ रहने के लिए जो करना पड़े मैं करुंगा, तलाक की अफवाहों से सुर्खियों में हैं

Share News

अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म आई वांट टू टॉक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्टर ने एक कैंसर पीड़ित शख्स की भूमिका निभाई है। फिल्म में शख्स काफी मुश्किलों के बाद भी अपनी बेटी के लिए जिंदगी जीने की इच्छा रखता है। फिल्म का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है। पर्सनल लाइफ से कनेक्ट करती है फिल्म- अभिषेक फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार से बातचीत में अभिषेक बच्चन ने कुछ पर्सनल बातें और किस्से शेयर किए। इस दौरान उन्होंने कहा, ये पहली फिल्म है जो मेरी पर्सनल लाइफ से कनेक्ट करती है क्योंकि इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। आराध्या से मिली इंस्पिरेशन- अभिषेक अभिषेक ने कहा, इस फिल्म के लिए मुझे अपनी बेटी से ही इंस्पिरेशन मिली थी। आराध्या जब छोटी थी तो वह बच्चों की एक किताब पढ़ रही थी। किताब की एक लाइन ने मेरे दिल को छू लिया। किताब के किरदार ने ‘मदद’ को सबसे बहादुरी भरा शब्द बताया, क्योंकि मदद मांगने का मतलब है कि आप आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और मुश्किलों का सामना करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि आप हार नहीं मानना चाहते हैं और आगे बढ़ने के लिए जो भी करना होगा आप उसे करेंगे। ‘बेटी की शादी में डांस करना पिता का सपना’ अभिषेक बच्चन ने कहा, फिल्म आई वांट टू टॉक की कहानी पिता और बेटी की जोड़ी के बारे में है। जिसमें पिता के पास जीने के लिए सिर्फ 100 दिन हैं और वह अपनी बेटी से किए गए वादों को पूरा करना चाहता है। उसकी बेटी उससे पूछती है कि क्या आप मेरी शादी में डांस करोगे? इस पर अभिषेक ने कहा, मुझे लगता है कि किसी भी पिता के लिए उसकी बेटी की शादी उसके जीवन का सबसे बड़ा पल होता है, एक पिता का सपना होता है कि वो अपनी बेटी की शादी में डांस करे। अभिषेक ने कहा, ‘मेरी बेटी अभी छोटी है लेकिन एक पिता होने के नाते मैं उस इमोशन को फील करता हूं कि मेरी बेटी के साथ रहने के लिए मुझे जो करना पड़े मैं करुंगा।’ 13 साल की हो गई आराध्या बच्चन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या कुछ दिन पहले ही 13 साल की हुई है। वहीं, एक्टर की फिल्म आई वांट टू टॉक आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं अभिषेक की फिल्म आई वांट टू टॉक हाल ही में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक को काफी सर्च किया जा रहा है जिसके चलते फिल्म गूगल पर ट्रेंड कर रही है। सोर्स – Google Trends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *