Friday, December 27, 2024
Latest:
Entertainment

स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार:पहनावे को लेकर किया गया था ट्रोल, बोलीं- पता नहीं था यह नेशनल लेवल की बहस का मुद्दा बनेगा

Share News

पिछले कुछ दिनों से स्वरा भास्कर को उनके पहनावे को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस मुद्दे पर स्वरा ने अपनी राय रखी है और ट्रोलर्स की फटकार भी लगाई है। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से स्वरा भास्कर की फोटो मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में स्वरा को सूट पहने और सिर पर दुपट्टा रखे देखा गया है। इन फोटोज के सामने आते ही स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ट्रोलर्स ने उनके पहनावे पर तंज कसा और उन्हें ‘रूढ़िवादी’ कहकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने स्वरा को डबल स्टैंडर्ड का भी टैग दिया। लोगों का कहना था कि स्वरा ने ऐसे मौलाना से मुलाकात की, जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लेकर गलत बयान दिया था। स्वरा अपने पति फहाद अहमद के साथ मौलाना नोमानी से मिलने उनके ऑफिस गई थीं। उनसे मिलने के बाद फहाद ने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाजा।’ लोग बोले- मुस्लिम से शादी के बाद बदला पहनावा स्वरा भास्कर की इन फोटोज पर लोग कहने लगे कि मुस्लिम से शादी करने के बाद उनकी लाइफ स्टाइल पूरी तरह बदल गई है। पहले वो कैसे रहती थीं और अब सिर पर दुपट्टा रखना शुरू कर दिया है। स्वरा ने पोस्ट कर दिया जवाब स्वरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शादी के बाद की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे अहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे पहनावे और लाइफ स्टाइल को लेकर नेशनल लेवल की बहस छिड़ जाएगी। संघी कीड़ों को ज्यादा चारा देने के लिए शादी के बाद की मेरी कुछ और तस्वीरें भी हैं। मुझे खेद है कि फहाद अहमद एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति के स्टीरियोटाइप में फिट नहीं बैठते।’ पिछले कुछ समय से फिल्मी पर्दे से गायब है स्वरा वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर काफी समय से किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आई हैं। शादी के बाद से ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। एक्ट्रेस को लोग तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों से जानते हैं। बता दें, 16 फरवरी 2023 में स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी। इसी साल उन्होंने बेटी रबिया को जन्म दिया था। गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद स्वरा काफी चर्चा में हैं। उन्हें गूगल पर भी काफी सर्च किया जा रहा है, जिसके चलते वह गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं। सोर्स – GOOGLE TRENDS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *