Sunday, April 20, 2025
Latest:
Entertainment

एआर रहमान की टीम मेंबर ने किया तलाक का ऐलान:फैंस बोले- कुछ तो गड़बड़ जरूर है

Share News

एआर रहमान के तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ ही घंटे बाद उनके ग्रुप की बेस गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने का ऐलान किया है। मोहिनी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह पति मार्क हार्टसच से अपनी शादी खत्म कर रही हैं। मोहिनी ने इंस्टा पर किया ऐलान
मोहिनी डे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारी मन से मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। यह फैसला अपसी समझ से लिया है। हालांकि हम अच्छे दोस्त रहेंगे। हम दोनों अपनी जिंदगी में अलग-अलग चीजें चाहते हैं, जिसके चलते हमने यह फैसला लिया है।’ मोहिनी की मानें तो वह और मार्क भले ही अलग हो रहे हैं। लेकिन अपने प्रोजेक्ट्स पर वह एक-दूसरे की मदद करते रहेंगे। इसके साथ ही मोहिनी ने पोस्ट में दोस्तों और फैंस से अपील की है कि उनके इस फैसले पर उन्हें जज ना करें, बल्कि सपोर्ट करें। साथ ही हमारे प्रति पॉजिटिव रहकर हमारे फैसले और प्राइवेसी का सम्मान करें। कौन हैं मोहिनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहिनी 29 साल की हैं। वह कोलकाता की रहने वाली हैं और एक बैस प्लेयर हैं। उन्होंने एआर रहमान के साथ दुनियाभर में 40 से ज्यादा सो किए हैं और अगस्त 2023 में अपना पहला एल्बम रिलीज किया था। एआर रहमान ने किया था तलाक का ऐलान
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है। इसको लेकर संगीतकार ने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उम्‍मीद थी यह रिश्‍ता तीस साल तक कायम रहेगा। ————————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए एआर रहमान:लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे; वकील ने कहा- इमोशनल टेंशन से टूटा रिश्ता ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं। सायरा की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कपल के तलाक की अनाउंसमेंट की और प्राइवेसी की मांग की है। कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इसे कन्फर्म किया है। पूरी खबर पढ़ें… ​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *