अब महंगी क्रीमों का खर्च होगा कम!सर्दियों में इस फार्मूले से पाएं चमकदार त्वचा
Glowing Skin Tips: सर्दियों में त्वचा का रूखा और बेजान होना एक आम समस्या बन जाती है. ठंडी हवाएं और सूखा मौसम त्वचा से नमी को सोख लेते हैं. इससे त्वचा में खिंचाव, खुजली और ड्राईनेस बढ़ जाती है. ऐसे में यदि आप कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय अपनाकर सर्दियों में भी अपनी त्वचा को निखार और नमी दे सकते हैं. डॉ. मो. इकबाल, आयुष चिकित्सा अधिकारी ने Local18 को बताया कि सर्दी में त्वचा की देखभाल के लिए कुछ खास उपायों को शामिल करना बेहद फायदेमंद हो सकता है. (रिपोर्टः अंजू / रामपुर)