Monday, December 23, 2024
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 16 नवंबर:पीएम मोदी पहली बार नाइजीरिया के दौरे पर गए; 27 साल की ‘कैरोलिन’ ट्रम्प की प्रेस सेक्रेटरी

Share News

दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरे। पीएम मोदी ने पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन किया। वहीं, रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने ‘अंशुल कंबोज’। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. पीएम मोदी नाइजीरिया दौरे के लिए रवाना हुए : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को नाइजीरिया दौरे के लिए रवाना हुए। वे राष्ट्रपति अहमद टिनूबू के न्योते पर पहली बार नाइजीरिया जा रहे हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 17 साल में पहला नाइजीरिया दौरा है। मोदी से पहले साल 2007 में तत्कालीन PM डॉ. मनमोहन सिंह नाइजीरिया के दौरे पर गए थे। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 2. ट्रम्प ने 27 साल की कैरोलिन लेविट को प्रेस सेक्रेटरी बनाया : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। उन्होंने 16 नवंबर को 27 साल की कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी पद के लिए चुना। कैरोलिन यह पद संभालने वाली सबसे युवा सेक्रेटरी होंगी। इससे पहले 1969 में प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन ने 29 साल के रोनाल्ड जिग्लर को प्रेस सेक्रेटरी बनाया था। स्पोर्ट (SPORT) 3. माइक टायसन 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में उतरे : 16 नवंबर को दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे। उनका मुकाबला 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से हुआ। यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने जैक ने यह मैच 78-74 से जीता। 4. संजू सैमसन एक कैलेंडर ईयर में 3 T-20 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने : भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर संजू सैमसन ने 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बनाया। वे T-20 इंटरनेशनल में एक साल में तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे T-20 मैच में उन्होंने 56 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने करियर का तीसरा T-20 शतक जड़ा। 5. रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने ‘अंशुल कंबोज’ : हरियाणा के तेज गेंदबाज ‘अंशुल कंबोज’ ने 15 नवंबर को रणजी ट्रॉफी मैच में केरल के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। केरल के ‘शॉन रोजर’ को आउट कर, कंबोज ने यह उपलब्धि हासिल की। पहली पारी में कंबोज ने अपने 30.1 ओवर में 49 रन देकर 10 विकेट लिए। उद्घाटन (INAUGURATION) 6. पीएम मोदी ने पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन किया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय कार्यक्रम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 16 नवंबर तक चलेगा। यह बोडो समाज के निर्माण के लिए भाषा, साहित्य और संस्कृति पर आधारित एक बड़ा आयोजन है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 16 नवंबर का इतिहास : आज के दिन देश भर में ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। पहले प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और पत्रकारिता में आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। इसके परिणामस्वरूप 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस काउंसिल की स्थापना की गई, जिसने 16 नवंबर, 1966 से अपना विधिवत काम शुरू किया। तब से लेकर आज तक हर साल 16 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 15 नवंबर : पीएम मोदी ने 6,640 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए; हुंडई मोटर्स ने ‘जोस मुनोज’ को CEO बनाया भारत ने पिनाक रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया। मणिपुर के 6 इलाकों में AFSPA फिर से लागू हुआ। वहीं, रिलायंस-डिज्नी का मर्जर पूरा हुआ। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 14 नवंबर : ट्रम्प ने तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस का चीफ बनाया; पीएम मोदी को मिलेगा डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान CISF की पहली महिला बटालियन को केंद्र से मंजूरी मिली। भारतीय नेवी तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी विजिल-24’ का चौथा संस्करण आयोजित करेगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 43वें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *