3200 पेज का आरोप पत्र, 676 गवाह, 121 मौत: सत्संग हादसे में आरोप निर्धारण को हुई बहस, सुनवाई 29 नवंबर को
Share News
हाथरस सत्र न्यायाधीश सतेंद्र कुमार के न्यायालय में 14 नवंबर को सत्संग हादसे के आरोपियों की पेशी को हुई और आरोप निर्धारण पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बहस की। बहस अभी पूरी नहीं हो पाई है।