Thursday, April 17, 2025
Latest:
Sports

IND vs SA तीसरा टी-20 आज:सेंचुरियन में 6 साल बाद भिड़ेंगी दोनों टीमें, रमनदीप कर सकते हैं डेब्य; सीरीज 1-1 से बराबर

Share News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज सेंचुरियन में खेला जाएगा। सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा, टॉस रात 8 बजे होगा। भारत यहां 6 साल बाद टी-20 मैच खेलेगी, 2018 में टीम को होम टीम से हार मिली थी। 4 टी-20 की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला मैच 61 रन और साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच 3 विकेट से जीता था। सीरीज का आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। हेड टु हेड में भारत आगे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 29 टी-20 खेले गए। 16 में भारत और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा। दोनों के बीच इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी। सेंचुरियन में दोनों के बीच पिछला मुकाबला 2018 में हुआ था, तब होम टीम को 6 विकेट से जीत मिली थी। साउथ अफ्रीका में दोनों ने 22 टी-20 खेले, 12 में भारत और 9 में होम टीम को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा भी रहा। रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की बैटिंग कमजोर नजर आई थी। 6 विकेट गिरने के बाद अर्शदीप सिंह को बैटिंग करने आना पड़ा, जो आम तौर पर 8 या 9 विकेट गिरने के बाद बैटिंग करते हैं। ऐसे में टीम आज बैटिंग बढ़ाने के लिए आउट ऑफ फॉर्म अभिषेक शर्मा की जगह रमनदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। रमनदीप ने अब तक डेब्यू नहीं किया है। चक्रवर्ती सीरीज के टॉप विकेट टेकर
2 मैचों में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती 8 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी 5 विकेट लेकर भारत की झोली में मैच डाल दिया था। वहीं संजू सैमसन सीरीज के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने पहले मैच में सेंचुरी लगाई थी। स्टब्स ने जिताया था होम टीम को दूसरा मैच
ट्रिस्टन स्टब्स ने दूसरे मैच में 47 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी। वह टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। जेराल्ड कूट्जी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, जिनके नाम 4 विकेट हैं। उन्होंने पहले मैच में 3 विकेट लिए थे। टीम अपनी प्लेइंग-11 नहीं बदलेगी। वेदर कंडीशन
सेंचुरियन में बुधवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेम्परेचर 16 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पिछले 2 टी-20 में भी बारिश की वजह से कोई परेशानी नहीं हुई थी। पिच रिपोर्ट
सेंचुरियन में अब तक 14 टी-20 खेले गए, 7 बार पहले बैटिंग और 7 ही बार पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली। 258 रन यहां का बेस्ट स्कोर है और पिछले कुछ सालों में यहां चेज करना आसान हुआ है। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा/रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमेलाने, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एन पीटर और केशव महाराज। —————————————————— भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल सकते हैं शमी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं। भास्कर के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 34 साल के तेज गेंदबाज को मध्यप्रदेश के खिलाफ 13 नवंबर से इंदौर में होने जा रहे बंगाल के रणजी मैच में खेलने को कहा है। इतना ही नहीं, इस मुकाबले में शमी की फिटनेस को परखने के लिए एक चयनकर्ता को भी भेजा है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *