Sunday, March 9, 2025
Latest:
Jobs

करेंट अफेयर्स 11 नवंबर:संजीव खन्ना ने देश के 51वें चीफ जस्टिस की शपथ ली, एयरलाइन विस्तारा ने भरी आज अपनी आखिरी उड़ान

Share News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संजीव खन्ना को देश के 51वें चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई। भारत की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन विस्तारा की आज होगी आखिरी उड़ान। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का किया उद्घाटन। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT) 1. संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस: 11 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के 51वें चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को शपथ दिलाई। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले दिए हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। 10 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ रिटायर हुए हैं। बिजनेस (Business) 2. एयरलाइन विस्तारा की आज आखिरी उड़ान: भारत की तीसरी बड़ी एयरलाइन विस्तारा आज यानी 11 नवंबर को अपनी आखिरी उड़ान भरेगी। 12 नवंबर से विस्तारा की सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन एअर इंडिया करेगी। अब से विस्तारा की टिकट बुकिंग भी एअर इंडिया की वेबसाइट करेगी। 3. विदेश मंत्री ने मुंबई में भारत-रूस व्यापार पर वार्ता की: 11 नवंबर को भारत-रूस व्यापार फोरम को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मुंबई में संबोधित किया। स्पोर्ट्स (Sports) 4.कोको गॉफ ने WTA फाइनल्स खिताब जीता: अमेरिका की कोको गॉफ ने चीन की झेंग किनवेन को हराकर पहली बार WTA फाइनल्स का खिताब जीत लिया। गॉफ ने शनिवार देर रात को खेले गए फाइनल में पेरिस ओलिंपिक चैंपियन झेंग के खिलाफ 3-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। विदेश (Foreign) 5. शिगेरू इशिबा जापान के प्रधानमंत्री बने: ​​​​​​​जापान की संसद ने सोमवार 11 नवंबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को चुना है। इशिबा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और उसके जूनियर लीडर कोमीतो ने 27 अक्टूबर को हुए चुनाव में 465 सीटों वाले निचले सदन में अपना बहुमत खो दिया था, जो जापान की दोनों सदनों वाली संसद में सबसे मजबूत पार्टी है। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 3.नेशनल क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का उद्घाटन:10 नवंबर को बेंगलुरु में वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम (MSME) का उद्घाटन किया। ये कार्यक्रम वित्तीय सेवा विभाग (DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 11 नवंबर का इतिहास: हर साल 11 नवंबर देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को नेशनल एजुकेशन डे के तौर पर मनाया जाता है। सितंबर 2008 में केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से 11 नवंबर को नेशनल एजुकेशन डे घोषित किया। ये भी पढ़ें.. सलमान रुश्दी के किस विवादास्पद उपन्यास पर लगा प्रतिबंध हटा;’राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस’ किस दिन मनाया गया टी-20 में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का नाम क्या है। उत्तराखंड का कौन सा सीमांत जिला अब हवाई मार्ग से दिल्ली से जुड़ा। साथ ही, हाल ही में विश्व शतरंज रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने वाले भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर का नाम क्या है। खेलें संडे GS क्विज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *