Business

घरेलू, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अलग-अलग ट्रैवल इंश्योरेंस:बम की धमकी से हवाई यात्रा स्थगित होने से नुकसान, ट्रैवल इंश्योरेंस से ले सकते हैं क्लेम

Share News

देश में दो-तीन साल से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं का चलन बढ़ा। इसके चलते ट्रैवल इंश्योरेंस की डिमांड बढ़ रही है। हाल ही में कई फ्लाइट्स में बम की धमकियों के चलते यात्रा में देरी हुई या यात्रा रद्द करनी पड़ी। फ्लाइट लेट होने जैसी स्थितियों में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देशों के मुताबिक संबंधित एयरलाइंस को भोजन, वैकल्पिक उड़ान या फुल टिकट रिफंड की व्यवस्था करनी होती है। हालांकि, यह राहत तब लागू नहीं होती जब देरी असाधारण घटनाओं, जैसे बम की आशंका के कारण होती है, जो एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर है। इसका मतलब है कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के चलते यदि यात्रा रद्द होती है तो नुकसान की भरपाई एयरलाइन नहीं करेगी। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस से राहत मिल सकती है। मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी की शर्तों के आधार पर बम की आशंका से हुई देरी या फ्लाइट डाइवर्ट होने के लिए रिफंड का दावा कर सकते हैं। इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस में 4 लाख तक कवरेज
इंटरनेशनल ट्रैवल पॉलिसियां अक्सर बड़े मुआवजे के साथ आती हैं। ट्रिप डिले कवरेज 4200 से 84 हजार रुपए तक हो सकता है। इंश्योरेंस कंपनियां आपात स्थिति में होटल में रुकने के लिए 4 लाख रुपए तक का कवरेज देती हैं। साथ ही, रास्ते में फंसने पर 10,500 रुपए प्रति दिन के हिसाब से अलाउंस भी ऑफर भी करती हैं। हालांकि यह कवरेज पॉलिसी और इंश्योरेंस कंपनी पर निर्भर करता है। प्रीमियम यात्रा खर्च का 10% तक
ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम यात्रा खर्च का 4-10% होता है। यह डेस्टिनेशन, कवरेज, कवर्ड व्यक्ति की उम्र, इंश्योरेंस कंपनी जैसी कई चीजों पर निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *