सुबह खाली पेट पी लें ये शक्तिशाली काढ़ा, फेफड़ों में जमा कफ कर देगा बाहर
Harsingar Leaves Benefits: जब सर्दियों की रात में हरसिंगार के फूल खिलते हैं, तब इस पेड़ के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिलती है. हरसिंगार को अंग्रेजी में नाइट जैस्मिन और सामान्य बोलचाल में पारिजात भी कहा जाता है. आयुर्वेद ने हरसिंगार को गुणकारी पौधा माना है. इसकी पत्तियां, फूल और जड़ विभिन्न औषधीय गुणों से भरपूर हैं. आयुर्वेद में हरसिंगार को विशेषकर दर्द निवारण और संक्रमणों के उपचार में उपयोगी माना गया है. (रिपोर्टः कैलाश कुमार/ बोकारो)