Friday, July 25, 2025
International

भास्कर अपडेट्स:पाकिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में बम ब्लास्ट; 21 की मौत, 46 घायल

Share News

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह ब्लास्ट हो गया। हादसे में 21 की मौत हो गई। वहीं 46 घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। शुरुआती जांच में यह सुसाइड बॉम्बर वाला केस लगता है। जांच जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… सुप्रिया सुले का दावा- विधायक टिंगरे ने शरद पवार को नोटिस भेजा, लिखा- पोर्शे मामले में उन्हें बदनाम न करें बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ NCP के विधायक सुनील टिंगरे ने उनके पिता और NCP (SP) प्रमुख शरद पवार को कानूनी नोटिस भेजकर कहा है कि वे पुणे पोर्शे कार हिट-एंड-रन मामले में उन्हें बदनाम न करें। NCP (SP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले शुक्रवार को पुणे के वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बापू पठारे के समर्थन में एक रैली में बोल रही थीं। टिंगरे का नाम लिए बिना सुले ने कहा, “जिस व्यक्ति को पार्टी ने पिछली बार टिकट दिया था, उसने अब नोटिस भेजा है कि अगर पोर्शे कार मामले में उन्हें बदनाम किया गया तो वे शरद पवार को अदालत में घसीटेंगे।” UP में ट्रैवलर सड़क पर खड़े डंपर में घुसी, 5 की मौत, 17 गंभीर UP के फिरोजाबाद में टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। हादसे में महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 17 घायल हैं। ट्रैवलर सवार सभी एक ही परिवार के हैं। मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। जिस बच्चे का मुंडन था, उसके पिता, दादा और दादी की मौत हो गई। मासूम बच्चा, मां और बहन घायल हैं। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात साढ़े 10 बजे नसीरपुर के पास हुआ। पूरी खबर पढ़ें… पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ट्रेन हादसा, सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नालपुर के पास ट्रेन हादसा हो गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ओमप्रकाश चरण के मुताबिक सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसमें एक पार्सल वैन और दो कोच हैं। हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। पूरी खबर पढ़ें… ओडिशा में 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप, बॉयफ्रेंड समेत 6 आरोपियों ने वीडियो भी बनाया; गिरफ्तार ओडिशा के कटक में 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप का मामला सामना है। कटक पुलिस ने बताया कि कॉलेज स्टूडेंट दशहरा के दिन अपना जन्मदिन मनाने एक कैफे में गई थी। इसी दौरान उसके बॉयफ्रेंड ने कैफे के मालिक के साथ मिलकर अश्लील तस्वीरें खीचीं। आरोपियों ने स्टूडेंट को तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। इस मामले में स्टूडेंट के बॉयफ्रेंड समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या पर फेक न्यूज का केस भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और कुछ कन्नड़ न्यूज पोर्टल के संपादकों के खिलाफ फेक न्यूज के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इन पर एक किसान की आत्महत्या मामले को वक्फ भूमि विवाद से जोड़कर फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार किसान ने 2022 में कर्ज के कारण खुदकुशी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *