IND vs SA Video: सैमसन की इस हरकत पर सवाल उठाने वाले यानसेन से भिड़े कप्तान सूर्यकुमार, लाइव मैच में हुई बहस
Share News
मैच के दौरान यानसेन सैमसन के बार बार पिच पर आने की हरकत से खफा थे। उन्होंने सैमसन के सामने असहमति जताई थी और इसके बाद सूर्यकुमार गुस्से में दिखाई पड़े। सूर्यकुमार के रहते सैमसन भी उस बहस में कूद पड़े। बाद में अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।