स्मृति: कोई सपना ऐसा नहीं, जो पूरा न हो सके, भावी पीढ़ियां रतन टाटा की सदा रहेंगी आभारी
Share News
रतन टाटा के निधन को आज एक महीना हो रहा है। लेकिन वह उन जिंदगियों और सपनों में हमेशा जीवित रहेंगे, जिन्हें उन्होंने सहारा दिया। भारत को एक बेहतर, सहृदय और उम्मीदों से भरी भूमि बनाने के लिए आने वाली पीढ़ियां उनकी सदैव आभारी रहेंगी।