नाराज प्रोड्यूसर ने रजनीकांत को फिल्म से निकाल दिया था:घर जाने तक के पैसे नहीं थे, बाद में लिया अपने अपमान का बदला
रजनीकांत करियर की शुरुआत में साइड हीरो के तौर पर काम करते थे। परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं रहती थी। एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म में कास्ट किया था। हालांकि प्रोड्यूसर समय पर एक्टर को फीस नहीं दे रहा था। जब रजनीकांत ने उससे एक-दो बार फीस की बात की तो वो बिगड़ गया। उसने चिल्लाते हुए रजनीकांत को फिल्म से निकाल भी दिया। फिल्म से निकाले जाने के बाद रजनीकांत के पास स्टूडियो से घर जाने तक के पैसे नहीं थे। तब एक्टर ने पैदल ही पूरा सफर तैय किया था। यह घटना तब की है जब रजनीकांत सुपरस्टार नहीं थे। वह कुछ ही फिल्मों में काम कर रहे थे। एक सफल एक्टर के तौर पर उभरना बाकी थी। 2020 की फिल्म दरबार के ऑडियो लॉन्च पर यह किस्सा सुनाते हुए रजनीकांत ने कहा था, ‘ फिल्म 16 वयाधिनिले रिलीज हो गई थी। लोग सड़कों पर मुझे मेरे रोल की वजह से पहचानने लगे थे। इसी दौरान एक प्रोड्यूसर ने मुझे एक फिल्म में अच्छा रोल ऑफर किया। मैंने उनसे 10 हजार रुपए की मांग की थी। हालांकि उन्होंने इसे घटाकर 6 हजार रुपए कर दिया। इसके बाद मैंने इस मौखिक समझौते को मजबूत करने के लिए 100 या 200 रुपए की मांग की, तो उन्होंने कहा कि शूटिंग के दिन कुछ पैसा मिल जाएगा। मैंने प्रोड्यूसर की इस बात पर भरोसा कर लिया।’ प्रोड्यूसर ने चिल्लाते हुए रजनीकांत को फिल्म से निकाल दिया था रजनीकांत ने आगे कहा था, ‘जब मैं सेट पर गया तब भी मुझे एक रुपया नहीं मिला। फिर जब मैंने मेकर्स को फोन किया तो उन्होंने कहा कि मेकअप करने से पहले पेमेंट कर दी जाएगी। लेकिन फिर भी फीस नहीं मिली। दूसरा हीरो भी शूटिंग के लिए आ गया था, लेकिन मैंने काम करने से मना कर दिया। प्रोड्यूसर एक एंबेसडर कार से स्टूडियो पहुंचे थे। उन्होंने मुझ पर बुरी तरह से चिल्लाया था। मुझे यह कहते हुए प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया कि मैं इतना बड़ा कलाकार नहीं हूं कि इतना हंगामा मचाऊं।’ रजनीकांत के पास किराए तक के पैसे नहीं थे रजनीकांत ने आगे बताया था, ‘मेरे पास पैसे नहीं थे। इस वजह से जो कुछ हुआ था, उसके बारे में सोचते हुए मैं बस घर पैदल ही वापस चला गया। रास्ते में ही मैंने खुद से वादा किया कि अगर मैंने विदेशी कार से उसी स्टूडियो में एंट्री नहीं ली, तो मैं रजनीकांत नहीं हूं।’ रजनीकांत ने खुद से किया वादा पूरा किया था रजनीकांत ने बताया कि 2 साल की मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिल गई थी। इसके बाद उन्होंने 4.25 लाख रुपए की विदेश में बनी फिएट कार खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने एंग्लो इंडियन ड्राइवर को भी काम पर रखा था। इतना सब इंतजाम करने के बाद वे उस स्टूडियो में गए थे, जहां से उन्हें फिल्म से बेदखल कर दिया गया था।