Wednesday, March 12, 2025
Latest:
Business

डॉलर के मुकाबले रुपया 84.11 के निचले स्तर पर:लोकल आउटफ्लो और शेयर मार्केट में गिरावट है कारण, इंपोर्ट महंगा होगा

Share News

भारतीय रुपया अपने ऑल टाइम लो यानी निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार (4 नवंबर) को रुपया में करीब 2 पैसे की गिरावट आई है। दिनभर के कारोबार के बाद यह 84.11 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। 10 अक्टूबर के बाद रुपए में लगातार छोटी-बड़ी गिरावट हो रही है। इससे पहले 31 अक्टूबर को रुपया अपने सबसे निचले स्तर 84.08 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। 10 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले यह 83.9685 के स्तर पर था। 17 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले यह 84.03 के स्तर पर आ गया था। भारतीय शेयर बाजार से इक्विटी निकासी यानी शेयरों की बिकवाली और अमेरिकी चुनाव के चलते रुपया में यह गिरावट देखने को मिल रही है। इस वजह से रुपया के मुकाबले डॉलर का प्रभाव और ज्यादा मजबूत हो गया है। शेयर बाजार में 941 अंक की गिरावट रही
सेंसेक्स में आज 941 अंक (1.18%) की गिरावट देखने को मिली । ये 78,782 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 309 अंक (1.27%) की गिरावट रही, ये 23,995 के स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा डे में भी रुपया सबसे निचले स्तर पर पहुंचा
इंट्रा-डे में रुपया 84.1225 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो डॉलर के मुकाबले सबसे निचला स्तर है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 84.1125 के स्तर पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान एक समय 84.1225 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रुपया आने वाले दिनों में 84.25 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच सकता है। इंपोर्ट करना होगा महंगा
रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इंपोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। मान लीजिए कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी तब अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिल जाते थे। अब 1 डॉलर के लिए छात्रों को 83.40 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे फीस से लेकर रहना और खाना और अन्य चीजें महंगी हो जाएंगी। करेंसी की कीमत कैसे तय होती है?
डॉलर की तुलना में किसी भी अन्य करेंसी की वैल्यू घटे तो उसे मुद्रा का गिरना, टूटना, कमजोर होना कहते हैं। अंग्रेजी में करेंसी डेप्रिशिएशन। हर देश के पास फॉरेन करेंसी रिजर्व होता है, जिससे वह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करता है। फॉरेन रिजर्व के घटने और बढ़ने का असर करेंसी की कीमत पर दिखता है। अगर भारत के फॉरेन रिजर्व में डॉलर, अमेरिका के रुपयों के भंडार के बराबर होगा तो रुपए की कीमत स्थिर रहेगी। हमारे पास डॉलर घटे तो रुपया कमजोर होगा, बढ़े तो रुपया मजबूत होगा। इसे फ्लोटिंग रेट सिस्टम कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *