चंकी पांडे बोले- कई रिजेक्शन के बाद पहली फिल्म मिली:सफलता की सीढ़ियां चढ़ा ही था, फिर सलमान, आमिर जैसे स्टार्स की एंट्री हो गई
चंकी पांडे ने हाल ही में अपने फिल्म करियर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जब उनका बॉलीवुड में डेब्यू हुआ, तो उन्होंने बहुत जल्दी सफलता हासिल की। हालांकि पहली फिल्म मिलने से पहले काफी रिजेक्शन भी मिले। लेकिन जब आमिर खान, सलमान खान, गोविंदा और अजय देवगन जैसे सितारे आए, तो वह कहीं खो से गए। SCREEN के साथ एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया। चंकी ने कहा, करियर की शुरुआत में उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। इसमें कई टीवी और फिल्म ऑडिशन भी शामिल थे, जो सफल नहीं हो सके। चंकी पांडे ने कहा, ‘मुझे याद है, मैं एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर के ऑफिस गया था, जो रोमांटिक फिल्में बनाते हैं। मैं सीधा वर्कआउट करके उनके ऑफिस पहुंचा था। मैंने उस समय टैंक टॉप पहना हुआ था। मुझे देखकर वो बोले कि मैं कोई टार्जन नहीं बना रहा, तुम बी सुभाष के ऑफिस जा सकते हो। कुछ ही तरह मुझे कई बार ऑफिस से बाहर निकाला गया। लेकिन फिर तीन साल की मेहनत के बाद मुझे पहली फिल्म एक पांच-सितारा होटल के टॉयलेट में मिल।’ चंकी ने 1990 के दशक में अपनी जगह बनाने के बारे में कहा, ‘मैं उस समय आया जब सितारे अपनी ऊंचाइयों पर थे। 1986 में गोविंदा, मैं 1987 में आया। अगले साल आमिर, सलमान 1989 में और अजय 1990 में आए। जैसे-जैसे इन सितारों की एंट्री हुई तो मैं सच में खो गया। मैंने एक साल तक खुशी से समय बिताया। 1988 का पूरा साल मेरे लिए बहुत अच्छा था, और फिर धीरे-धीरे मेरा करियर ग्राफ घट गया।’ चंकी ने आगे कहा, ‘मेरे करियर का ग्राफ नीचे गया, इसके लिए मैं खुद को ही दोषी मानता हूं, क्योंकि उस समय मुझे पैसे कमाने थे तो मैं किसी भी तरह का काम ले लेता था। इस कारण आप अपने करियर को सही से नहीं संभाल पाते।’ बता दें, चंकी पांडे जल्द ही अनुपम खेर के साथ फिल्म विजय 69 में नजर आएंगे, जो 8 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसके अलावा चंकी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में भी कॉमिक रोल निभाते दिखाई देंगे।