Tuesday, July 22, 2025
Latest:
Sports

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से शिफ्ट हो सकता है:UAE प्रबल दावेदार; श्रीलंका और जिम्बाब्वे भी रेस में; BCCI मना कर चुका है

Share News

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से शिफ्ट हो सकता है। टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर तक होना है। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से इंटरनेशनल किकेट काउंसिल इसे शिफ्ट करने का फैसला कर सकता है।
विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी के विकल्प पर UAEसबसे आगे है। हालांकि, श्रीलंका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भी बांग्लदेश से टूर्नामेंट शिफ्ट किए जाने पर अपने यहां कराने को लेकर रुचि दिखाई है। UAE की दावेदारी मजबूत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश से शिफ्ट किए जाने पर UAE इसकी मेजबानी का प्रबल दावेदार है। UAE में दुबई, अबू धाबी और शारजाह में इंटरनेशनल स्टेडियम है। UAE पहले भी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है। साल 2021 में कोरोना की वजह से भारत में होने वाले मेंस टी-20 वर्ल्ड कप UAE में करवाया गया था। हालांकि इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही थी। BCCI ने भारत में कराने के प्रस्ताव को पहले ही मना कर दिया है
भारत विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा, क्योंकि BCCI ने ICC का वह ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था।
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने गुरुवार को मुंबई स्थित टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑफिस में दिए गए इंटरव्यू में कहा- ‘अगले साल विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की हम मेजबानी कर रहे हैं। ऐसे में हम यह संकेत नहीं देना चाहते हैं कि हम लगातार अपने ही घर में वर्ल्ड कप कराना चाहते हैं।’
यहां शाह ने बताया कि बेंगलुरु में नया NCA नई सुविधाओं के साथ अब तैयार है। इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल अन्य खेलों के ओलिंपियन भी कर सकेंगे। 10 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में लेंगी हिस्सा
बांग्लादेश में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में
सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को सिलहट में और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को फाइनल ढाका में ही खेल जाएगा।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें… विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा भारत:BCCI ने ICC का ऑफर ठुकराया; सेक्रेटरी जय शाह बोले- NCA में ट्रेनिंग कर सकेंगे ओलिंपियन ​​​​ भारत विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करेगा, क्योंकि BCCI ने ICC का वह ऑफर ठुकरा दिया है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था। पूरी खबर रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं मोहम्मद शमी:इंजरी के बाद अक्टूबर में वापसी की संभावना; NCA नेट्स में गेंदबाजी शुरू की भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उनके बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच खेलने की संभावना है। उन्होंने नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पूरी तरह फिट होने का टारगेट रखा है। सिलेक्टर्स भी उनकी वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *