Tuesday, December 24, 2024
Latest:
International

अमेरिका में मैकडॉनल्ड से बैक्टीरिया संक्रमण फैला, एक की मौत:हैम्बर्गर खाने से 49 लोग बीमार, 10 राज्य प्रभावित; मेन्यू से सिल्वर्ड ओनियन-बीफ पैटीज हटाए

Share News

अमेरिका में मैकडॉनल्ड बर्गर से बैक्टीरिया संक्रमण (ई कोली वायरस) फैला है। मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाने से एक शख्स की मौत हो गई। वहीं 49 लोग बीमार हैं जिसमें से 10 हॉस्पिटल में एडमिट हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, सितंबर के अंत में शुरू हुआ यह ई कोली वायरस अब तक 10 पश्चिमी राज्यों में फैल चुका हुआ है, जिसमें से ज्यादातर मामले कोलोराडो और नेब्रास्का में सामने आए। बर्गर खाने से बीमार पड़ने की खबर सामने आने के बाद मैकडॉनल्ड ने क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर से कटा हुआ प्याज और बीफ को हटा दिया है। फिलहाल जांच जारी है। कंपनी बोली- जिन रेस्टोरेंट में शिकायत मिली, वहां बर्गर नहीं
मैकडॉनल्ड्स यूएसए के अध्यक्ष जो एर्लिंगर ने एक वीडियो मैसेज में कहा, हमारी लिए खाद्य सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। जिन इलाकों में बर्गर में शिकायत मिली है। वहां के रेस्टोरेंट से क्वार्टर पाउंडर को अस्थायी रूप से हटाने का डिसीजन लिया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश राज्य प्रभावित नहीं हैं। कंपनी ने माना कि, जिन रेस्टोरेंट में शिकायत मिली है, वहां एक ही कंपनी से प्याज सप्लाई हो रहा था। ई कोली वायरस क्या है
ई कोली एक प्रकार का बैक्टीरिया है जो आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में भी मदद करते हैं। लेकिन अगर आप दूषित भोजन खाते हैं या प्रदूषित पानी पीते हैं तो कुछ स्ट्रेन दस्त का कारण बन सकते हैं। ई कोली का O157:H7 स्ट्रेन गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। 31 साल पहले यानी 1993 में भी वायरस से कई मौतें हुईं थीं। तब जैक इन द बॉक्स रेस्टोरेंट में अधपके हैमबर्गर खाने से चार बच्चों की मौत हो गई थी। वायरस और बीमारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका में रहस्यमयी बीमारी से सफेद पड़े फेफड़े: चपेट में 3 से 8 साल के बच्चे चीन में फैली फेफड़ों से जुड़ी रहस्यमयी बीमारी अब अमेरिका में भी फैलने लगी है। इसके ज्यादातर पीड़ित 3 से 8 साल के बच्चे बताए जा रहे हैं। बीमारी से उनके फेफड़े सफेद पड़ रहे हैं। अमेरिका के मैसाचुसेट्स और ओहायो में इस बीमारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां इस बैक्टीरियल निमोनिया को व्हाइट लंग सिंड्रोम कहा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *