खांसी-जुकाम हो या गले में चिपका बलगम, चुटकियों में निकाल फेंकेगा ये छाल
Arjuna Tree Benefits: आयुर्वेद में कई पेड़-पौधों को सेहत के लिए बेहद उपयोगी माना गया है. ऐसे ही एक पेड़ का नाम अर्जुन है. दरअसल इस पेड़ का सबसे अधिक उपयोग काढ़ा बनाने में किया जाता है. यह डायबिटीज, इन्फेक्शन, संक्रमण, गले की खराश, सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों को दूर करने में भी काफी मददगार होता है. अर्जुन के फल में हड्डियों को मजबूत करने वाले तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. (रिपोर्टः दीक्षा बिस्ट/ हल्दवानी)