साल में केवल 20-25 दिन मिलती है ये ककड़ी, मंडी में आते ही मचाई धूम!
Share News
ये एक ऐसा अनोखा फल, जो साल में सिर्फ 20-25 दिनों के लिए ही मिलता है. यह खास ककड़ी अपने मीठे स्वाद और अनोखे रंग की वजह से जालौर मंडी में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसे चखने के बाद लोग इसके दीवाने हो जाते हैं.