बादशाह ने बेटी का पहला वीडियो शेयर किया:रैप करती दिखीं जेसीमी; पत्नी से तलाक लेकर अलग रहते हैं सिंगर
सिंगर-रैपर बादशाह ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी जेसीमी ग्रेस मसीह सिंह का वीडियो शेयर किया। यह पहला मौका है, जब बादशाह ने फैंस के साथ बेटी का वीडियो शेयर किया। वीडियो में रैपर की बेटी जेसीमी भी रैप करती दिखीं। देखें वीडियो… वीडियो में बादशाह अपनी बेटी जेसीमी को स्वैग सिखाते नजर आए। इस दौरान जेसीमी को काले स्वेटशर्ट पहने देखा गया था। 2017 में हुई थी बादशाह की शादी, फिर तलाक हुआ बादशाह ने 2017 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों बेटी जेसीमी ग्रेस मसीह सिंह के पेरेंट्स बने। हालांकि उनका यह खूबसूरत रिश्ता लंबा नहीं चला और 2020 में दोनों अलग हो गए। बेटी के जन्म से पहले बादशाह को बच्चे नहीं थे पसंद 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान बादशाह ने कहा था कि बेटी के जन्म के पहले उन्हें बच्चे बिल्कुल पसंद नहीं थे। उन्होंने कहा था, ‘मुझे पहले कभी भी बच्चे पसंद नहीं थे। मैं उनसे एक तरह की नफरत करता था। मैं बस उन्हें पसंद नहीं करता था। लेकिन बेटी के जन्म के बाद से सब कुछ बदल गया और मैं अब बच्चों से प्यार करने लगा हूं। अब जब कोई बच्चा रोता है, तो मेरी कोशिश रहती है कि वह किसी तरह से चुप हो जाए।’ बादशाह बोले थे- बेटी के कुछ भी कर सकता हूं बादशाह ने बातों-बातों में बेटी को अपनी पूरी दुनिया बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं पिता बनने के एहसास को बता नहीं सकता हूं। मुझे लगता है कि इस फीलिंग्स को समझने के लिए आपको पिता बनना होगा। वह (जेसी) मेरी पूरी दुनिया है और मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं।’