जितेंद्र ने रेखा को बताया यारों का यार:बोले- इनकम टैक्स की समस्या को सुलझाने में मदद की, ऑफिसर को खुद नाश्ता परोसा था
रेखा और जितेंद्र अपने टाइम के आइकॉनिक स्टार रह चुके हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी। हालांकि, ऑफ स्क्रीन भी दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा रहा। इसी बीच जितेंद्र ने रेखा को अपना सच्चा दोस्त बताया। एक्टर ने कहा रेखा ने एक बार उनकी इनकम टैक्स की समस्या को सुलझाने में मदद की थी। वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती हैं। फिल्म फेयर से बातचीत के दौरान जितेंद्र ने कहा, ‘मेरा असली नाम रवि है। रेखा मुझे रव्या कहकर बुलाती हैं। रेखा के अंदर सबसे अच्छी आदत यह है कि वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहती हैं। मुझे याद है, एक बार मुझे इनकम टैक्स की कुछ दिक्कत आ गई थी। जब चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मुझे इस बारे में बताया तो कुछ समझ नहीं आया क्या करें। उसी वक्त उसने मुझे यह भी बताया कि इनकम टैक्स ऑफिसर रेखा का बहुत बड़ा फैन है और उनसे मिलकर खुश होगा। इसके बाद मैंने रेखा से बात की और अपनी समस्या बताई, तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हामी भरी दी।’ जितेंद्र ने कहा, ‘इसके बाद रेखा मेरे घर आईं। उस अधिकारी से अच्छे से मिलीं। इतना ही नहीं रेखा ने अफसर को अपने हाथों से नाश्ता भी परोसा, जिससे वह काफी खुश हो गया और मेरे टैक्स की दिक्कत भी दूर हो गई।’ जितेंद्र ने रेखा की तारीफ करते हुए कहा, ‘ऐसे काम सिर्फ एक सच्चा दोस्त ही कर सकता है। रेखा मेरी जान हैं। वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहती हैं। रेखा वास्तव में यारों की यार हैं। रेखा और जितेंद्र इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर रेखा और जितेंद्र, एक बेचारी, अनोखी अदा, सनटैन, कर्मयोगी, जुदाई, जल महल, मांग भरो सजना, मेहंदी रंग लाएगी और मेरा पति सिर्फ मेरा है जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।