9 संकेत बताते हैं कि आपके गुर्दे होने लगे हैं कमजोर, अनहोनी से पहले करें उपाय
Early Sign and Symptoms of Kidney Problems: किडनी हमारे शरीर की छन्नी है जो हमारे लिए जरूरी चीजों को शरीर में रख लेती है और गंदी चीजें शरीर से बाहर कर देती हैं. लेकिन जब किडनी के लिए अच्छा खान-पान न हो, इसपर लोड ज्यादा पड़ने लगे तो यह कमजोर होने लगती है. इससे निपटने के लिए क्या करना चाहिए, ये जानना जरूरी है.