Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Sports

सैमसन ने रिशाद के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए:चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की, कन्फ्यूजन में रनआउट होने से बचे पराग-हार्दिक; टॉप मोमेंट्स

Share News

भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में 133 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने शनिवार को पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सका। तीसरा टी-20 जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। भारत से संजू सैमसन ने 40 गेंद पर सेंचुरी लगाई, वे 111 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन ने रिशाद हुसैन के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। उन्होंने छक्का लगाकर फिफ्टी और चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की। मैच के दौरान फ्लड लाइट में दिक्कत के कारण खेल रोका गया। भारत-बांग्लादेश मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण खेल रोका गया
भारतीय पारी के 9वें ओवर में फ्लड लाइट्स की खराबी के कारण कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा। ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद स्टेडियम का एक लाइट टॉवर बंद हो गया। इसके बाद कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया था। हालांकि, खेल दोबारा शुरू होने के बाद भी भारत ने तेज रफ्तार से ही रन बनाए। 2. सैमसन ने रिशाद के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाए
भारत के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने लेग स्पिनर रिशाद हुसैन के खिलाफ पारी के 10वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाए। सैमसन पहली ही बॉल पर सिक्स लगाने से चूक गए, उन्होंने फिर ओवर की बाकी सभी गेंदों पर छक्के लगा दिए, ओवर से 30 रन बने। 3. सैमसन ने सिक्स लगाकर फिफ्टी और चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की
संजू सैमसन ने 22 गेंद पर ही फिफ्टी लगा दी। उन्होंने रिशाद हुसैन के खिलाफ पारी के 7वें ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाया। सैमसन ने सिक्स लगाने के साथ ही फिफ्टी पूरी की। उन्होंने फिर 13वें ओवर में अपनी सेंचुरी भी चौका लगाकर पूरी की। इस बार उन्होंने मेहदी हसन के खिलाफ सामने की दिशा में चौका लगाया। सेंचुरी लगाने के बाद सैमसन ने बाइसेप्स दिखाकर सेलिब्रेशन किया। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली ही सेंचुरी रही। इसके साथ ही वे टी-20 में सेंचुरी लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर भी बन गए। 4. पराग ने 101 मीटर लंबा छक्का लगाया
भारतीय बैटर रियान पराग ने शेख मेहदी हसन के खिलाफ 17वें ओवर में 101 मीटर लंबा छक्का लगाया। मेहदी हसन ने ओवर की चौथी गेंद फुलर लेंथ फेंकी। पराग ने बिना पैरों को हिलाए लॉन्ग-ऑन पर एक लंबा छक्का जड़ दिया, जो 101 मीटर लंबा रहा। इसी के साथ टीम इंडिया ने अपने 250 रन भी पूरे कर लिए। 5. कन्फ्यूजन में रनआउट होने से बचे पराग और हार्दिक
भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन हार्दिक पंड्या और रियान पराग के बीच एक ऐसा मोमेंट देखने को मिलना, जिसने सभी को हैरान कर दिया। 18वें ओवर की तीसरे गेंद हार्दिक के पैड पर लगी। जिसके बाद पराग ने रन लेना शुरू कर दिया। हार्दिक क्रीज पर ही गिर गए और दोनों बैटर्स एक समय बैटिंग एंड पर आ गए थे। विकेटकीपर ने बॉल उठाई और बॉलर की ओर थ्रो की, गेंदबाज बॉल नहीं पकड़ सके। इतने में हार्दिक नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे और रन पूरा कर लिया। दोनों ने तेजी से बैटिंग की और 26 ही गेंद पर 70 रन की साझेदारी कर ली। 6. तंजिम ने 20वें ओवर में लगातार 2 विकेट लिए
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब ने 20वें ओवर में लगातार 2 विकेट लिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या का विकेट लेने के बाद चौथी गेंद पर नीतीश रेड्डी को भी कैच आउट करा दिया। रेड्डी खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि, साकिब ने अपने 4 ओवर में 66 रन खर्च कर दिए। 7. बांग्लादेश ने पहली गेंद पर विकेट गंवा दिया
298 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहली ही बॉल पर विकेट गंवा दिया। परवेज हुसैन इमोन खाता खोले बगैर मयंक यादव का शिकार हुए। मयंक ने उन्हें बाउंसर फेंकी, जिसके बाद इमोन फर्स्ट स्लिप में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच हो गए। …………………… भारत-बांग्लादेश तीसरे टी-20 की यह खबर पढ़िए… भारत ने 133 रन से जीता तीसरा टी-20 भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले को 133 रन से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। जवाबी पारी में बांग्लादेश 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सका। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *