Health: बिना डॉक्टर के पर्चे के भी खरीद सकेंगे आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों, CDSCO सूत्रों ने दी अहम जानकारी
Share News
सीडीएससीओ के सूत्रों ने कहा कि कुछ खबरों में औषधि नियमों की अनुसूची ‘एच’ और ‘के’ के अधीन हार्मोनल गर्भनिरोधकों की बिक्री के लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत संबंधी नियमों में बदलाव के प्रस्ताव का गलत अर्थ निकाला गया है।