Business

रिलायंस के दूसरी तिमाही के नतीजे 14 अक्टूबर को आएंगे:बीते एक महीने 5% गिरा कंपनी का शेयर, आज भी स्टॉक में फ्लैट कारोबार

Share News

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे 14 अक्टूबर को घोषित करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही और छमाही नतीजों की घोषणा के लिए बोर्ड की मीटिंग रखी गई है। मीटिंग से पहले आज यानी, शुक्रवार (11 अक्टूबर) को रिलायंस का शेयर 2747 रुपए पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में शेयर ने 5% का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं इस साल शेयर केवल 6% चढ़ा है। एक साल में इसने 17% से ज्यादा रिटर्न दिया है। Q1FY25 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.45% कम रहा था वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में सालाना आधार पर 5.45% की गिरावट आई थी। अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 15,138 करोड़ रुपए रहा। वहीं, एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, कंपनी की आय (रेवेन्यू) सालाना आधार पर 12.04% की बढ़ी थी। Q1FY25 में कंपनी की आय 2,36,217 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 2,10,831 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। कंपनी ने शुक्रवार 19 जुलाई को मार्केट बंद होने के बाद नतीजे जारी किए थे। कंपनी के चार मेन सेगमेंट है- ऑइल टू केमिकल, ऑयल एंड गैस, रिटेल, और जियो। यहां हम एक-एक कर सभी का परफॉर्मेंस बता रहे हैं… 1. रिलायंस जियो: डेटा उपयोग के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बना 2. रिलायंस रिटेल: पहले तिमाही में 331 नए स्टोर खोले, कुल स्टोर 18,918 हुए 3. रिलायंस ऑइल टू केमिकल: कम ईंधन बिक्री, कमजोर वैश्विक मांग से कमजोर परफॉर्मेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *