Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Sports

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहते हैं लायन:बोले- 10 साल का अधूरा काम पूरा होगा, मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम पहले से अलग

Share News

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी नाथन लायन ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज हराने की चेतावनी दी है। उनका मानना है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे बेहतरीन है और वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का सूखा खत्म करेगी। 36 साल के अनुभवी स्पिनर लायन ने कहा- ‘यह अब 10 साल का अधूरा काम हो गया है, यह लंबा समय है। इसलिए हम चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखे हैं।’ ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है। इस बार भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में लगातार तीसरी बार हराने का मौका है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2018 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया जाकर 2-1 से जीत दर्ज की थी। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम पहले से काफी अलग
लायन ने कहा, ‘पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम पूर्व कप्तान टिम पेन की टीम से थोड़ी अलग है, जिसने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ लगातार दो सीरीज गंवाई थीं। हम एक बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बनने की राह पर हैं। हम निश्चित रूप से उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम उस सफर पर हैं और हमने अच्छी क्रिकेट खेली है।’ जायसवाल से निपटने के लिए हार्टले से मांगे सुझाव
इस बीच नाथन लायन ने यह भी बताया कि उन्होंने भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से निपटने के लिए इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले से सुझाव मांगा है। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी तक जायसवाल से नहीं मिला, लेकिन यह हम सभी गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेला। मैंने उसे काफी करीब से देखा और मुझे लगा कि यह काफी शानदार था।’ टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज हैं लायन
नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 129 टेस्ट मैचों में 530 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम 24 बार 5-विकेट हॉल और 5 बार 10-विकेट हॉल दर्ज हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में वह अब तक 9 मैचों में 43 विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत ने जीती है ऑस्ट्रेलिया से पिछली चार सीरीज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि, पिछली चार सीरीज से भारतीय टीम कंगारुओं पर भारी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से इस ट्रॉफी को नहीं जीत सकी है। इस दौरान भारतीय टीम ने दो बार घरेलू सरजमीं और दो बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *