Rahul Gandhi: राहुल ने दलित परिवार के साथ बनाया खाना, वीडियो साझा कर बोले- हम उस संविधान की रक्षा करेंगे, जो..
Share News
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस उस संविधान की रक्षा करेगी, जो बहुजनों को उनका अधिकार देता है। साथ ही कहा कि मगर समाज में सभी का सच्चा समावेश और बराबरी तभी संभव होगी, जब हर भारतीय अपने दिलों में भाईचारे की भावना के साथ कोशिश करेगा।