Chennai Airshow: एयर शो में कुप्रधंन-अव्यवस्था पर घिरी स्टालिन सरकार, विपक्ष के हमलों के बीच देनी पड़ी सफाई
Share News
भारतीय वायु सेना ने आठ अक्तूबर को आगामी 92वें वायु सेना दिवस से पहले रविवार को चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो का आयोजन किया था। इसे देखने के लिए लाखों लोग जमा हुए थे। गर्मी के चलते कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।