Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Jobs

EduCare न्यूज:UGC-NET के रिजल्ट में देरी से कैंडिडेट्स परेशान, 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा; दूसरा अटेम्प्ट खोने का डर

Share News

UGC-NET के रिजल्ट में हो रही देरी का असर देशभर में दिखने लगा है। कैंडिडेट्स रिजल्ट के इंतजार में परेशान हैं। पेपर लीक के आरोपों के बाद जून की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जिसके बाद कैंडिडेट्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। एक स्टूडेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, ‘पहले NTA ने UGC-NET जून 2024 की परीक्षा रद्द कर दी, इसे 3 महीने बाद फिर से शेड्यूल किया और अब रिजल्ट में देरी हो रही है। कितना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार! जून से ही स्टूडेंट्स लगातार तनाव की स्थिति में हैं। यह स्टूडेंट्स के साथ अच्छा नहीं हो रहा।’ वहीं, एक और स्टूडेंट ने NTA और UCG से सवाल करते हुए लिखा, ‘एग्जाम को 1 महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। सारी प्रोसेस CBT मोड में हैं फिर इतना समय क्यों लग रहा है? हम पहले ही PhD में 3-4 महीने लेट हो चुके हैं।’ UGC NET परीक्षा हर दो साल में जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। जो कैंडिडेट्स पहले अटेम्प्ट में फेल हो जाते हैं, वो दूसरा अटेम्प्ट देते हैं। लेकिन रिजल्ट में हो रही देरी की वजह से कई कैंडिडेट्स परेशान हो रहे हैं। आपत्तियों की जांच की वजह से रिजल्ट में देरी
NTA ने प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद कैंडिडेट्स से 200 रुपए प्रति क्वेश्चन के हिसाब से आपत्तियां मांगी थीं। अब एक्सपर्ट्स इन आपत्तियों की समीक्षा कर रहे हैं। यह प्रोसेस पूरा होने के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा। कब जारी होगा UGC NET रिजल्ट
UGC NET 2024 के रिजल्ट की घोषणा के बारे में कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है। लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद है कि रिजल्ट कुछ ही दिनों में जारी किया जा सकता है। कैंडिडेट्स UGC की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट की अपडेट चेक करते रहें। 317 शहरों में 9 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
18 जून 2024 को 317 शहरों में 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। इसके एक दिन बाद यानी 19 जून को शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी। यह फैसला पेपर लीक के आरोप के बाद लिया गया था। हालांकि, कुछ हफ्ते बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला। CBI की जांच में पता चला कि परीक्षा रद्द करने के लिए जिम्मेदार जानकारी गलत थी और शिक्षा मंत्रालय की कार्रवाई के लिए जुटाए गए सबूतों से छेड़छाड़ की गई थी। इसके बाद रद्द की गई परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4, 5 सितंबर को आयोजित की गई थी। UGC-NET से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें 1. केंद्र ने कहा- UGC-NET में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली:स्टूडेंट की भलाई के लिए एग्जाम रद्द किया, जल्द नई तारीख का ऐलान होगा केंद्र सरकार ने 19 जून, बुधवार को UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी थी। यह परीक्षा इसके एक दिन पहले 18 जून को ही आयोजित की गई थी। गुरुवार को एजुकेशन मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी गोविंद जयसवाल ने कहा कि हमें UGC-NET में गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली थी, बल्कि स्टूडेंट के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हमने खुद से संज्ञान लिया है।​​​​​​​ पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. एक दिन पहले हुआ UGC-NET एग्जाम रद्द:पेपर में गड़बड़ी के शक के चलते केंद्र का फैसला, जांच CBI को सौंपी केंद्र सरकार ने 19 जून, बुधवार को UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी। यह परीक्षा एक दिन पहले 18 जून, मंगलवार को हुई थी। दो शिफ्ट में ओएमआर यानी पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह संकेत मिला कि परीक्षा कराने में ईमानदारी नहीं बरती गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *