Thursday, December 26, 2024
Latest:
International

कनाडाई पंजाबी रेडियो संपादक को धमकी:जोगिंदर बासी को मैसेज कर लिखा- तुम्हारा अंत नजदीक; खालिस्तानियों के खिलाफ बनाया था वीडियो

Share News

पंजाब के चर्चित कनाडा बेस बासी शो टोरांटो के संपादक जोगिंदर बासी को जान से मारने की धमकी मिली है। किसी दुबई नंबर से एक युवक ने मैसेज कर उन्हें धमकी दी है। इसे लेकर कनाडा पुलिस को जोगिंदर बासी की टीम ने शिकायत दर्ज करवाई है। कनाडा के टोरंटो से चलने वाले बासी शो पंजाब और कनाडा में अपने कॉमेडियन अंदाज में पत्रकारिता करने के लिए मशहूर हैं। आरोपी ने बासी को मैसेज कर लिखा- तुम्हारा अंत नजदीक है। अपने देवतों का ध्यान कर लो। आखिरी में बासी को आरोपी ने भारतीय जासूस कहकर संबोधित किया। खालिस्तानियों ने तिरंगे के अपमान पर बनाया वीडियो प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कनाडा में कुछ खालिस्तानियों ने भारतीय ध्वज का अपमान किया और तिरंगा फाड़ दिया। साथ ही आरोपियों ने उक्त तिरंगे पर पैर रखकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस पूरे मामले को लेकर जोगिंदर बासी ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया। जिसके बाद उन्हें उक्त धमकी मिली है। रेडियो शो के दौरान बासी ने भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो लोग भारत से आकर कनाडा में बस गए हैं, उनकी मातृभूमि भारत है और तिरंगे का अपमान करना अपनी मातृभूमि का अपमान करने के बराबर है। तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। जोगिंदर बासी ने हाल ही में अपने रेडियो पर खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह द्वारा कनाडा में फिरौती मांगने की खबर प्रसारित की थी। ओंटारियो पुलिस को दी गई शिकायत जोगिंदर बासी को मिली धमकी के बारे में ओंटारियो की पुलिस को मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा मामले में बासी द्वारा पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की गई है। जिससे उन्हें भारत आने पर कोई खतरा न हो। साथ ही उनका परिवार भी सुरक्षित रहे। पंजाब पुलिस द्वारा बासी के भारत आने पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है। कनाडा में पहले भी बासी के घर हो चुकी गोलीबारी बता दें कि जोगिंदर बासी के कनाडा स्थित पर पहले भी हमला हो चुका है। ये हमला साल 2021 के सितंबर माह में हुआ था। आरोपियों ने बासी के घर के बाहर कई गोलियां चाली गई थी। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और ज्यादातर वह कनाडा में ही अपने काम के सिलसिले में रहते हैं। वहीं, बासी का पूरा परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *