पेन्सिल्वेनिया में बुलेटप्रूफ स्टेज से ट्रम्प का भाषण:यहीं हमला हुआ था, मस्क बोले-एक राष्ट्रपति सीढ़ी नहीं चढ़ पाता, दूसरा गोली खाकर भी लड़ रहा
अमेरिका में 1 महीने बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले शनिवार को डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर से पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली करने पहुंचे। यह वही जगह है जहां 13 जुलाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला हुआ था। शनिवार की रैली में ट्रम्प के साथ टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क भी मौजूद थे। बुलेटप्रूफ स्क्रीन के पीछे खड़े होकर ट्रम्प ने अपने भाषण की शुरुआत वहीं से की, जहां 13 जुलाई को हमले के बाद वे रुके थे। ट्रम्प ने कहा, “आज से ठीक 12 हफ्ते पहले, इसी जमीन पर एक हत्यारे ने मुझे शांत करने की कोशिश की थी। उस दिन 15 सेकेंड के लिए समय रुक गया था। लेकिन वह विलेन अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया।” मस्क बोले- यह चुनाव अमेरिकी लोकतंत्र की लड़ाई
रैली में शामिल हुए इलॉन मस्क ने भी 20 हजार ट्रम्प समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “अमेरिका में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए ट्रम्प की जीत जरूरी है। अगर ट्रम्प नहीं जीते तो यह देश में आखिरी चुनाव होगा।” भाषण के दौरान मस्क ने राष्ट्रपति बाइडेन पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे पास ऐसे राष्ट्रपति हैं जो ठीक से सीढ़ियां भी नहीं चढ़ पाते। वहीं दूसरी तरफ ऐसा शख्स (ट्रम्प) है जो गोली लगने के बाद भी हवा में हाथ उठाकर हर हाल में लड़ने का मैसेज देता है। मस्क ने कहा कि अगर इस बार डेमोक्रेटिक पार्टी जीती, तो वह देश में स्विंग स्टेट्स को खत्म कर देगी। फिर अमेरिका में सिर्फ एक ही पार्टी बचेगी। मस्क के अलावा ट्रम्प के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए गोली खाई है। 13 जुलाई को हुआ था ट्रम्प पर जानलेवा हमला
13 जुलाई को पेन्सिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली को संबोधित करते वक्त ट्रम्प पर हमला हुआ था। इस दौरान एक गोली ट्रम्प के कान को छूते हुए निकल गई थी। हमलावर की पहचान 20 साल के युवक थॉमस क्रूक्स के तौर पर हुई थी। उसने AR-15 राइफल से 8 गोलियां चलाई थीं। फायरिंग के तुरंत बाद सीक्रेट सर्विस के अफसरों ने हमलावर को मार गिराया था। इसके 64 दिन बाद 15 सितंबर को ट्रम्प पर दोबारा हमले की कोशिश हुई थी। CNN के मुताबिक ट्रम्प फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में खेल रहे थे। तभी उनकी सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस एजेंट को झाड़ियों में एक संदिग्ध छिपा दिखाई दिया। उसके पास AK-47 जैसी राइफल और गो प्रो कैमरा था। बंदूक का निशाना गोल्फ कोर्स की तरफ था। ट्रम्प और हमलावर के बीच की दूरी करीब 300 से 500 मीटर थी। एजेंट ने संदिग्ध को देखते ही उस पर फायरिंग की, जिसके बाद वह अपनी ब्लैक SUV से भाग गया था। हालांकि, नंबर प्लेट के आधार पर सीक्रेट सर्विस ने उसकी गाड़ी का पीछा किया और गोल्फ कोर्स से 60 किलोमीटर दूर हाइवे पर संदिग्ध को पकड़ लिया था। हमले के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को मारने के लिए ईरान में साजिश रची गई थी। हालांकि, इसका कोई सबूत नहीं मिल पाया था। ————————————— ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प बोले-ईरान ने मुझे मारा तो उसे तबाह करेगा अमेरिका:कहा- दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे, ऐसा नहीं किया तो अमेरिकी लीडर्स डरपोक कहलाएंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को तबाह करने की बात कही। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए ट्रम्प ने कहा था, “अगर ईरान कभी भी मेरी हत्या करने में कामयाब होता है तो मुझे उम्मीद है कि अमेरिका उसे खत्म कर देगा। उसे दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा।” पूरी खबर पढ़ें…