Thursday, December 26, 2024
Latest:
Sports

IND vs BAN पहला टी-20 आज:ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच, इंजर्ड शिवम दुबे बाहर; भारत के सामने 4 बड़े चैलेंज

Share News

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज के बाद दोनों के बीच आज से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। मुकाबला ग्वालियर के नए बने माधवराव सिंधिया स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। शहर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच होगा, यहां 2010 में आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे खेला गया था। भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बैटर तिलक वर्मा टीम के साथ जुड़े। सूर्यकुमार यादव टी-20 में फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद पहली बार भारत में कप्तानी करेंगे। मैच डिटेल्स कब: 5 अक्टूबर 2024
टाइम: शाम 7 बजे
कहां: माधवराव सिंधिया स्टेडियम, ग्वालियर बांग्लादेश से एक ही मैच हारा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल में 14 मैच खेले गए। भारत ने 13 और बांग्लादेश ने महज एक में जीत हासिल की। यह जीत 2019 में टीम को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मिली थी। भारत में दोनों के बीच 4 मैच हुए, 3 में भारत और एक में बांग्लादेश को जीत मिली। भारत से अर्शदीप सिंह 2024 में टॉप विकेट टेकर
भारत ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में रूप में बड़ी कामयाबी हासिल की। इस साल टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। उनके बाद शिवम दुबे टॉप स्कोरर रहे, लेकिन वह भी इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो गए। उनके बाद यशस्वी जायसवाल ने 293 रन बनाए। गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 12 मैचों में 24 विकेट हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत के बॉलिंग अटैक को मजबूती दी थी। उन्हें मयंक यादव और हर्षित राणा का साथ मिल सकता है। बांग्लादेश से हृदॉय टॉप स्कोरर
बांग्लादेश के लिए 2024 में तौहिद हृदॉय ने सबसे ज्यादा 416 रन बनाए। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश के लिए कई उपयोगी पारियां खेली थीं। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन इस साल टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 18 ही मैचों में 26 विकेट हैं। हर्षित और मयंक कर सकते हैं डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में भारत से तेज गेंदबाज मयंक यादव और हर्षित राणा डेब्यू कर सकते हैं। दोनों ने पिछले IPL सीजन में प्रभावित किया था। मयंक ने 150 KMPH से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए 4 ही मैचों में 7 विकेट झटके थे। वहीं हर्षित ने चैंपियन कोलकाता के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 19 विकेट लिए थे। शिवम दुबे को पीठ में चोट
सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत के अहम ऑलराउंडर शिवम दुबे इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो गए। उन्हें पीठ में चोट लग गई। उनकी जगह बैटर तिलक वर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया गया। वह आज सुबह ही टीम के साथ जुड़े। टी-20 सीरीज में भारत के सामने बड़े चैलेंज
लंबे टेस्ट सीजन के बीच बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलने को कई एक्सपर्ट्स ने खराब बताया। क्योंकि भारत को अगले साल वनडे चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, टीम वनडे की बजाय टी-20 खेलने पर फोकस कर रही है। लेकिन इस सीरीज से भारत को कई बड़े सवालों के जवाब मिलेंगे। पॉइंट्स में जानते हैं भारत के 4 बड़े चैलेंज… पिच रिपोर्ट
ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में पहली बार ही कोई इंटरनेशनल मैच होगा। यहां घरेलू क्रिकेट के मैच भी नहीं खेले गए, ऐसे में पिच कैसा बिहेव करेगी, इसके बारे में कह पाना मुश्किल है। यहां जून में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के मैच हुए थे। जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले थे, अगर पिच इसी तरह रही तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनी सकती है। वेदर कंडीशन
ग्वालियर में रविवार को बारिश के महज 4% चांस हैं, दिन भर धूप छाई रहेगी, ऐसे में बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेम्परेचर 24 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, तिलक वर्मा/नितिश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
​​एक्स्ट्रा: हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और जितेश शर्मा। बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, शेख मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजिम हसन साकिब।
एक्स्ट्रा: जाकेर अली, परवेज हुसैन इमोन, शोरिफुल इस्लाम, रकिबुल हसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *