सूर्या बोले- मयंक में एक्स फैक्टर मौजूद:उनका वर्कलोड मैनेज करना चुनौती; इंजर्ड शिवम दुबे टी-20 सीरीज से बाहर, तिलक बने रिप्लसमेंट
भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को स्क्वॉड का अहम प्लेयर बताया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 से पहले सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मयंक में एक्स फैक्टर मौजूद है, लेकिन उनका वर्कलोड मैनेज करना चुनौती है। दूसरी ओर टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मुकाबला कल ही ग्वालियर में खेला जाएगा। मुकाबला रविवार शाम 7:00 बजे से होगा। मयंक के पास एक्स्ट्रा पेस
सूर्या ने कहा, ‘मयंक में एक्स फैक्टर मौजूद है, फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इसे हम सभी ने देखा। उनके पास एक्स्ट्रा पेस है, जो बैटर्स को परेशान कर सकती है। मैं उन्हें अब तक नेट्स में फेस नहीं कर सका, लेकिन मैंने उनका पोटेंशियल देखा है। मुझे उम्मीद है कि वह इंडियन टीम में भी अच्छा परफॉर्म करेंगे।’ वर्कलोड मैनेज करना जरूरी
सूर्या ने आगे कहा, ‘मयंक का वर्कलोड मैनेज करना बहुत जरूरी है। घरेलू लेवल पर भी इन दिनों बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। हर कोई अपने राज्य से भी खेलता ही रहता है। पिछले दिनों दलीप ट्रॉफी में भी कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसलिए खिलाड़ियों के वर्कलोड पर ध्यान देना भी जरूरी है।’ 150KMPH प्लस की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं मयंक
मयंक यादव ने IPL के इसी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया। वह 4 ही मैच खेल सके, लेकिन उन्होंने 150 किमी से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया। वह इंजरी के कारण पूरा सीजन नहीं खेल सके, इसलिए सूर्या ने भी उनका वर्कलोड मैनेज करने की बात कही। शिवम दुबे सीरीज से बाहर
ऑलराउंडर शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। प्रैक्टिस के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई, जिस कारण वह एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। BCCI ने उनकी जगह बैटर तिलक वर्मा को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया। तिलक रविवार सुबह टीम के साथ जुड़ेंगे। 12 अक्टूबर तक चलेगी टी-20 सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कल ग्वालियर में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। दूसरा टी-20 दिल्ली में और तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। सभी मुकाबले शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। दोनों के बीच इससे पहले 2 टेस्ट की सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी।