कोल्डप्ले टिकट की ब्लैकमार्केटिंग का मामला:बुक माय शो ने फर्जी विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, 3500 की टिकट 70 हजार में बेची जा रहीं
दैनिक भास्कर ने स्टिंग ऑपरेशन कर जनवरी 2025 में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैकमार्केटिंग का खुलासा किया था। कॉन्सर्ट की 3500 की टिकट 70 हजार रुपए में बेची जा रही हैं। कुछ समय पहले ही इस मामले में बुक माय शो एप के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। अब बुक माय शो एप ने कई ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जो गैरकानूनी ढंग से इंस्टाग्राम और फर्जी वेबसाइट्स से टिकट को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। बुक माय शो की अंधेरी स्थित ऑफिस के लॉ डिपार्टमेंट की जनरल मैनेजर पूजा निमीश मिश्रा (38) ने 2 अक्टूबर को कई फर्जी विक्रेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि बीते कई दिनों से उन्हें ई-मेल के जरिए शिकायतें मिल रही हैं कि फर्जी वेबसाइट्स से कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकटें मनमानी रकम में बेची जा रही हैं। उनके पास कई स्क्रीनशॉट भी आए हैं, जिनमें करीब 27 ऐसे लोगों के नंबर और चैट शामिल हैं, जो टिकट बेच रहे हैं। मिड डे की रिपोर्ट में पुलिस ऑफिशियल्स के हवाले से बताया गया है, बुक माय शो को कुछ समय पहले अश्विन नाम के शख्स का ई-मेल मिला था, जिसने कई टिकट्स की डिमांड करते हुए कहा था कि उसने कई लोगों से टिकट के नाम पर पैसे ले लिए हैं और टिकट देने का आश्वासन दिया है। हालांकि एप से जुड़े व्यक्तियों ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरे मेल में अर्जुन नाम के शख्स ने कुछ व्हॉट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भेजे हैं, जिसमें टिकट की ब्लैकमार्केटिंग हो रही है। उस मेल में ब्लैकमार्केटिंग करने वाले 27 लोगों समेत कई ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट का भी जिक्र है, जो टिकट बेच रहे हैं। 25 सितंबर को बुक माय शो ने दर्ज करवाई शिकायत इससे पहले 25 सितंबर को बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए एक बयान जारी कर कहा था- बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है। बुक माय शो ऐप पर भी 500 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप BYJM (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने भी बुक माय शो पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए EOW में शिकायत रजिस्टर करवाई है। बुक माय शो पर आरोप है कि इसके मैनेजमेंट ने टिकट सेलिंग के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग और 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। पार्टी के सदस्य तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा है कि बुक माय शो को पहले ऐप पर आने वाले लोगों को पहले टिकट देनी थी, हालांकि ऐप ने ब्लैकमार्केटिंक करने वाले एजेंट के लिए स्पेशल लिंक तैयार की, जिससे वे टिकट खरीदकर उसे महंगे दामों में बेच सकें। वहीं टिकट खरीदने वालों को वर्चुअल क्यू में डाल दिया गया, जिससे वो टिकट बुक नहीं कर सके। इस धांधली से बुक माय शो ऐप ने 500 करोड़ रुपए की कमाई की है। एप के CEO और COO के बयान दर्ज इस मामले में EOW ने बुक माय शो के CEO, को-फाउंडर आशीष हेमाराजानी और COO अनिल मखीजा का बयान दर्ज कर लिए हैं। भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस
कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं। लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते
कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है। ___________________________________________________ इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… कोल्डप्ले कॉन्सर्ट- दैनिक भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदा, जालसाज ने कहा- बोलो कितने चाहिए ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। दो दिन पहले इसकी ऑनलाइन टिकट विंडो खोली गई। चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई। दैनिक भास्कर की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन किया। स्टिंग में पता चला कि बड़े लेवल पर टिकटों की हेरफेर हुई है। जो टिकट साइट पर उपलब्ध नहीं हैं, वो आसानी से बाहर 10 से 15 गुना ज्यादा दाम पर बिक रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… कोल्डप्ले कॉन्सर्ट- बैंड के डेढ़ लाख टिकट के लिए 1.3 करोड़ लॉगिन, बुकिंग साइट क्रैश हुई ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट के टिकट बेच रही बुक माय शो की साइट और ऐप रविवार को क्रैश हो गए। मुंबई के डीवाय स्टेडियम में अगले साल 19 और 20 जनवरी को होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट रविवार दोपहर 12 बजे बिकने शुरू हुए थे। ₹3,500 से ₹35,000 तक की कीमत के करीब डेढ़ लाख टिकट थे, जिन्हें खरीदने के लिए 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया। इससे सर्वर ही ठप हो गया। पूरी खबर पढ़ें…