Monday, April 21, 2025
Latest:
Sports

विनेश का फैसला ना आने पर अभिनव बिंद्रा निराश:बोले- जब किसी महत्वपूर्ण काम में देरी होती है, तब हम सबको निराशा होती है

Share News

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट मामले में फैसले की तारीख बढ़ने से ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने निराशा जताई है। 2008 बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा ने X पर लिखा, ‘जब भी किसी महत्वपूर्ण काम में देरी होती है, तब हम सबको निराशा होती है। आज जब हम विनेश फोगाट मामले पर CAS के फैसले में देरी के बारे में बात कर रहे हैं तब भी इसी तरह की निराशा झेल रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ये है कि हम एथलीट हर चार साल इसी इंतजार में बिताते हैं कि एक बार फिर ओलिंपिक में छाने का मौका मिल जाए। हम एथलीट कह रहे होते हैं कि काश ओलिंपिक गेम्स जल्दी आ जाएं। आज पूरा भारतवर्ष उसी भावना को महसूस कर रहा है।’ विनेश के सिल्वर मेडल पर फैसला फिर टला
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला एक बार फिर टाल दिया गया है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने मंगलवार, 13 अगस्त को नई तारीख दी। कहा- फैसला अब 16 अगस्त को रात 9:30 बजे सुनाया जाएगा। इससे पहले 10 अगस्त को CAS ने फैसला टाल दिया था। कोर्ट ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक इस मामले की सुनवाई की थी। इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद रहीं। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा। फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जबकि शुरुआती दौर से पहले किए गए वजन में विनेश 50 kg वेट कैटेगरी की तय सीमा से कम थीं। ऐसे में विनेश ने जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की। विनेश के पक्ष में यह दलीलें रखी गईं मेडल अपील के दूसरे दिन विनेश का संन्यास​​​​​
पेरिस ओलिंपिक फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।” सोशल मीडिया में विनेश फोगाट की यह तस्वीर वायरल है। कहा जा रहा है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश बेहद निराश हो गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *