ICC रैंकिंग- जसप्रीत बुमराह नंबर वन टेस्ट बॉलर:यशस्वी नंबर 5 से 3 पर आए, विराट कोहली की टॉप 10 में एंट्री, रोहित शर्मा बाहर
जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 11 विकेट झटके थे। जिसका उन्हें फायदा मिला है। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में बुमराह के नाम 870 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि एक अन्य भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 869 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा 809 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर हैं। बैटर्स में यशस्वी जायसवाल नंबर-3 पर आ गए हैं, जबकि विराट कोहली की एक बार फिर टॉप-10 में वापसी हो गई है। वे 6 पायदान की छलांग के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को 5 स्थान का नुकसान हुआ है। वे 10वें से फिसलकर 15वें स्थान पर आ गए हैं। जायसवाल और विराट के साथ ऋषभ पंत टॉप-10 में मौजूद तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के जो रूट नंबर-1 पर बने हुए हैं। गेंदबाजों में टॉप-2 स्थान पर दो भारतीय
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-2 स्थान पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा बरकरार है। जसप्रीत बुमराह पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। पिछले सप्ताह अश्विन पहले और बुमराह दूसरे नंबर पर थे। रवींद्र जडेजा टॉप-10 में मौजूद तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। वे छठे नंबर पर मौजूद हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया के भी 3 गेंदबाज मौजूद हैं। जोश हेजलवुड तीसरे, पैट कमिंस चौथे और नाथन लायन सातवें स्थान पर हैं। टॉप-2 ऑलराउंडर भी भारतीय हैं
टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी टॉप-2 स्थान पर भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। रवींद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। अक्षर पटेल (सातवां स्थान) टॉप-10 में मौजूद तीसरे भारतीय ऑलराउंडर हैं। वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय
वनडे फॉर्मेट में टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर मौजूद हैं। इसके बाद अगले तीन स्थान पर भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। रोहित शर्मा दूसरे, शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर पहुंचे
वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव दो स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज पहले और अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। टी-20 में सूर्या दूसरे नंबर पर
टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड पहले और भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल इस फॉर्मेट में नंबर-4 पर मौजूद हैं। वहीं, ऋतुराज गायकवाड नौवें स्थान पर हैं। टी-20 रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में नहीं है। रवि बिश्नोई सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वे 11वें नंबर पर हैं। अक्षर पटेल 12वें स्थान पर हैं।