Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Business

IPO के लिए विशाल-मेगामार्ट और स्विगी को SEBI की मंजूरी:टोटल 5 कंपनियों को इश्यू की अनुमति, स्विगी नवंबर में ला सकती है IPO

Share News

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्विगी और हुंडई मोटर इंडिया सहित टोटल 5 कंपनियों को उनके इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की परमिशन दे दी है। मार्केट रेगुलेटर ने आज (सोमवार, 30 सितंबर) एक्मे सोलर होल्डिंग्स, विशाल मेगा मार्ट और ममता मशीनरी को भी अपने IPO स्कीम्स को आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी दी है। SEBI ने स्विगी और हुंडई मोटर इंडिया को 24 सितंबर को और विशाल मेगा मार्ट को 25 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया, जबकि एक्मे सोलर होल्डिंग्स और ममता मशीनरी को 27 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला। सेबी की भाषा में इस लेटर का मतलब होता है कि इसके जारी होने के एक साल के भीतर कंपनी को IPO लाना होगा। 3,750 करोड़ रुपए का IPO लाएगी स्विगी भारत में दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी ने इस साल अप्रैल में IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल पेपर्स फाइल किए थे। एक बार फिर 26 सितंबर को कंपनी ने अपडेटेड ड्राफ्ट फाइल किया। अपडेटेड फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी 3,750 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी, जिसमें ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए मौजूदा शेयर होल्डर्स 18.52 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी इसी साल नवंबर में IPO ला सकती है। IPO से जुड़ी पूरी खबर पढ़ें… भारतीय मार्केट में अब तक का सबसे बड़ा IPO लाएगी हुंडई मोटर हुंडई मोटर्स इंडिया इंडियन मार्केट में अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले महीने अक्टूबर में IPO ला सकती है। हुंडई ने IPO लाने के लिए जून 2024 में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए थे। कंपनी IPO के जरिए करीब 25,000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है, जिसके लिए कंपनी एक भी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी। कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे। IPO से जुड़ी पूरी खबर पढ़ें… IPO के जरिए 1 बिलियन डॉलर जुटाएगी विशाल मेगा मार्ट केदारा कैपिटल और पार्टनर्स ग्रुप बैक्ड विशाल मेगा मार्ट भारत का एक मेजर फैशन-लेड हाइपरमार्केट चेन है। कंपनी IPO के जरिए बाजार से करीब 1 बिलियन डॉलर (करीब 8,378 करोड़ रुपए) जुटाने का प्लान कर रही है। कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज, जेपी मॉर्गन, ICICI सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टेनली इसके इनिशियल शेयर सेल के लीड मैनेजर्स हैं। विशाल मेगा मार्ट को सेबी से 29 जुलाई को कंपनी से ड्राफ्ट पेपर मिले थे। IPO के जरिए एक्मे सोलर होल्डिंग्स ₹3,000 करोड़ जुटाएगी गुरुग्राम बेस्ड रिन्युएबल एनर्जी कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने 2 जुलाई को मेडियन पब्लिक इश्यू के जरिए करीब 3,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाने के लिए सेबी के पास इनिशियल पेपर्स फाइल किए थे। एक्मे सोलर इस IPO में 2,000 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी का प्रमोटर ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी 1,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी। वहीं, गुजरात बेस्ड पैकेजिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ममाता मशीनरी ने 28 सितंबर को IPO के लिए पेपर्स फाइल किए थे। इस IPO में कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए 73.82 लाख इक्विटी शेयर्स ऑफर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *